Bigg Boss 16: किचन ड्यूटी को लेकर आपस में भिड़ीं अर्चना-प्रियंका, इस शख्स से नाराज हुए घर के नए कैप्टन साजिद खान

जब अर्चना की बिग बॉस में दोबारा एंट्री हुई थी तो उससे सबसे ज्यादा खुश प्रियंका चौधरी ही नजर आई थीं, लेकिन शो के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में दोनों के बीच भयंकर लड़ाई होती हुई नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अर्चना के बिहेवियर से दुखी हुए साजिद खान
नई दिल्ली:

'बिग बॉस 16' का हर एपिसोड समय के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ रहा है शो के कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़े का सिलसिला और भी ज्यादा तेज होता नजर आ रहा है. बिग बॉस एक ऐसा शो है, जिसमें दोस्त भी आपस में लड़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में देखने को मिल रहा है. दरअसल जब अर्चना की बिग बॉस में दोबारा एंट्री हुई थी तो उससे सबसे ज्यादा खुश प्रियंका चौधरी ही नजर आई थीं, लेकिन शो के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में दोनों के बीच भयंकर लड़ाई होती हुई नजर आ रही है. सिर्फ प्रियंका ही नहीं एक बार फिर अर्चना और शिव के बीच भी झगड़ा देखने को मिल रहा है. 

हाल ही में सामने आए 'बिग बॉस 16' के नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्चना और साजिद किचन में काम को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साजिद अर्चना से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, 'सब कर रहे हैं तुझे भी करना पड़ेगा'. जिसके जवाब में अर्चना कहती हैं कि, 'जिनकी कम ड्यूटी है आप उन्हें बोलिए, यहां लेबर बनने थोड़ी ना आई हूं मैं'. यह जवाब सुनकर साजिद गुस्से में कहते हैं, 'अर्चना आप किचन से बाहर चले जाइए'.

इस बीच दोनों दोस्तों यानी प्रियंका और अर्चना के बीच भी झगड़ा देखने को मिलता है. अर्चना के इस बिहेवियर से नाराज प्रियंका उनसे कहती हैं कि, 'अगर आप दासी नहीं बनोगी तो हम आपको महारानी भी नहीं बनने देंगे'. इसके बाद शिव अर्चना से कहते हुए दिखाई देते हैं कि, 'शाम तक तू रोएगी' और उसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि शिव अर्चना के कपड़े उनके ब्रीफकेस से बाहर निकालकर फेंक रहे हैं. इस पर अर्चना चिल्लाते हुए कह रही हैं कि, 'फट जाएगा तो तेरे कपड़े भी फाड़ दूंगी'

आपको बता दें कि इस हफ्ते साजिद खान बिग बॉस घर के नए कैप्टन बन चुके हैं और कैप्टन बनने के साथ ही वे घर के नए राजा भी घोषित कर दिए गए हैं. ऐसे में घर के नए कैप्टन को इस तरह नाराज करना क्या अर्चना को भारी पड़ेगा. क्या बिग बॉस अब्दू की तरह साजिद से भी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने के लिए कहेंगे. शो का आने वाला एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है. देखना मजेदार होगा कि अर्चना के इस बिहेवियर को लेकर आगे क्या अंजाम होता है.

Featured Video Of The Day
Mayawati ने की CM Yogi की तारीफ, मगर Akhilesh Yadav को खूब सुना दिया | UP News | NDTV India