काफी स्ट्रगल करके बिग बॉस तक पहुंची हैं अर्चना गौतम, पहले भी थीं इतनी ही कॉंफिडेंट, सालों पुराना ऑडिशन VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर अर्चना गौतम का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा है. यह किसी ऑडिशन का वीडियो लग रहा है, जिसमें जज की कुर्सी पर रवि किशन नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अर्चना गौतम का पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अर्चना गौतम इस बार बिग बॉस की वो कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अर्चना ने अपने मजाकिया अंदाज और बेबाक नेचर से दर्शकों का दिल जीत लिया है. बिग बॉस का फिनाले अब नजदीक आ गया है. इस बार का विनर कौन होगा, इसे लेकर लोगों के बीच उत्सुकता बनी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर अर्चना गौतम का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा है. यह किसी ऑडिशन का वीडियो लग रहा है, जिसमें जज की कुर्सी पर रवि किशन नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में आप अर्चना को बोलते हुए देख सकते हैं कि वे रवि किशन की फैन हैं और वे उनसे मिलकर बहुत खुश हैं. इस वीडियो में भी अर्चना का चुलबुला अंदाज साफ नजर आ रहा है. वीडियो में अर्चना का लुक भी काफी बदला-बदला लग रहा है. हालांकि उनकी मस्ती और बात करने का अंदाज बिलकुल आज की तरह ही है. वीडियो में अर्चना कहती दिख रही हैं कि वे रवि किशन से मिलने आई हैं. इस वीडियो में अर्चना बताती हैं कि वे रियल एस्टेट कंपनी के साथ काम करती हैं. अर्चना के इस वीडियो पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. 

अर्चना गौतम के इस ऑडिशन वीडियो को फैन्स जमकर लाइक व शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "इतनी छोटी उम्र में भी कितनी ज्यादा कॉंफिडेंट है वो". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अर्चना ने बहुत स्ट्रगल किया है". एक और यूजर लिखते हैं, "अर्चना अपनी मेहनत की बदौलत इतनी दूर आई है. आप रॉकस्टार हैं अर्चना".

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra में शामिल हुए Akhilesh Yadav, सामने आई तस्वीरें | Bihar