सिंगल नहीं हैं बिग बॉस 16 की एंटरटेनर अर्चना गौतम, इस पॉपुलर टीवी एक्टर को कर रही हैं डेट

बिग बॉस के घर में अर्चना यही कोशिश कर रही हैं कि वे दर्शकों को इम्प्रेस कर सकें. जब अर्चना पहली बार सलमान के साथ स्टेज पर आई थीं तब उन्होंने कहा था कि वे फिलहाल सिंगल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अर्चना गौतम फोटो
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 एक बार फिर अपने कंटेस्टेंट्स की वजह से चर्चा में आ गया है. खासकर अर्चना गौतम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. जब से शनिवार के वार पर अर्चना को सलमान खान से तारीफ मिली है, तब से उनका कॉन्फिडेंस लेवल कहीं और ही पहुंच गया है. अर्चना लोगों को मनोरंजन देने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहीं. अर्चना का फनी अंदाज लोगों को हंसने पर मजबूर कर दे रहा है. भले ही आज अर्चना देशभर में पसंद की जा रही हों, लेकिन उनके दिल पर तो किसी और ने ही कब्जा जमाया हुआ है. चलिए आपको भी बताते हैं, कौन है वो शख्स. 

बिग बॉस के घर में अर्चना यही कोशिश कर रही हैं कि वे दर्शकों को इम्प्रेस कर सकें. जब अर्चना पहली बार सलमान के साथ स्टेज पर आई थीं तब उन्होंने कहा था कि वे फिलहाल सिंगल हैं. अर्चना ने उस दौरान यह भी कहा था कि वे एक बार प्यार में धोखा खा चुकी हैं, इसलिए उन्हें अब डायरेक्ट शादी करनी है. फिलहाल उनका अभी किसी को डेट करने का कोई इरादा नहीं है. ऐसे में अब यह बात सामने आ रही है कि अर्चना की इन बातों में कोई सच्चाई नहीं थी. वे सिंगल नहीं हैं. 

Advertisement

जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो अर्चना गौतम एक्टर रणवीर सिंह मलिक को डेट कर रही हैं. रणवीर इन दिनों 'प्यार का पहला नाम: राधा मोहन' शो में देखे जा रहे हैं. एक्ट्रेस के एक करीबी दोस्त ने इस राज पर से पर्दा उठाया है. ई-टाइम्स से खास बातचीत में उनके दोस्त ने कहा, "अर्चना और रणवीर दोनों स्कूल फ्रेंड्स हैं. उन्होंने साथ में ही एक्टिंग में करियर बनाने का प्लान किया था. दोनों साथ में मुंबई भी आए थे और दोनों के परिवारवालों के भी अच्छे संबंध हैं".

Advertisement

ये भी देखें: Airport Traffic: बॉबी देओल, बोनी कपूर और गीता बसरा एयरपोर्ट पर आए नजर

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: सामने आया हमले के बाद का VIDEO, Staff पर चिल्लाती दिखीं Kareena | Bollywood