Anupamaa: 'अनुपमा' ने सासू मां और बेस्ट फ्रेंड देविका के साथ शाहरुख खान के गाने पर किया डांस, Viral हुआ Video

'अनुपमा' (Anupamaa) यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीरियल की को-स्टार जसवीर कौर के साथ शाहरुख खान के गाने 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं' पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
Read Time: 19 mins
'अनुपमा' (Anupamaa) ने सासू मां और बेस्ट फ्रेंड देविका के साथ किया डांस
नई दिल्‍ली:

स्टार प्लस पर इन दिनों सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) खूब धूम मचा रहा है. शो में 'अनुपमा' का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की एक्टिंग और उनका अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीरियल की को-स्टार जसवीर कौर के साथ शाहरुख खान के गाने 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं' पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. तभी वहां अनुपमा की सास यानी लीला आ जाती हैं. लेकिन अनुपमा (Anupamaa) उन्हें भी अपने साथ खींचकर डांस करने लग जाती हैं. 

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों मस्ती में 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं' पर डांस कर रहे होते हैं, तभी वहां लीला बेन आ जाती हैं. लेकिन 'अनुपमा' (Anupamaa) उन्हें भी अपने साथ खींचकर डांस करना शुरू कर देती है. वीडियो में तीनों का अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है. अनुपमा के सेट से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस इस वीडयो को लेकर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

'अनुपमा' (Anupamaa) यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "आपको सोमवार की प्रेरणा की क्या जरूरत है, जब आपको वो काम करने का आशीर्वाद मिला है, जिससे आप प्यार करते हैं. तो इसमें अपना सकारात्मक योगदान दें और शुरू करें." बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रुपाली गांगुली ने सीरियल के सेट पर की गई मस्ती से जुड़ी फोटो और वीडियो यूं शेयर किये हों. इससे पहले भी वह कई वीडियो में को-स्टार्स के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दी हैं. 

Featured Video Of The Day
Assam Flood Update: असम के 30 ज़िलों में बाढ़ से हाहाकार, करीब 24 लाख लोग प्रभावित
Topics mentioned in this article