सीरियल अनुपमा की 'पाखी' रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश, सिजलिंग तस्वीरें उड़ा देंगी होश

शो के लीड कलाकार रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा के अलावा सीरियल में अनुपमा की बेटी ‘पाखी’ का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस मुस्कान बामने भी काफी पॉपुलर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मिलिए अनुपमा की पाखी मुस्कान बामने से
नई दिल्ली:

टीवी का सबसे चर्चित सीरियल 'अनुपमा' अपनी स्टोरीलाइन के साथ ही इसके एक्टर्स के जबरदस्त काम की वजह से भी चर्चा में रहता है. टॉप सीरियल्स की दौड़ से तो कभी यह बाहर ही नहीं होता है. जितना पॉपुलर यह सीरियल है, उतने ही पॉपुलर उसके कलाकार भी हैं, अनुपमा के लीड कलाकार रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा के अलावा सीरियल में अनुपमा की बेटी ‘पाखी' का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस मुस्कान बामने भी काफी पॉपुलर हैं. वह रियल लाइफ में बेहद ग्लमैरस और स्टाइलिश हैं.

मुस्कान सीरियल में अनुपमा की बेटी पाखी (स्वीटी) के किरदार में हैं, जो बच्चों में सबसे छोटी है और जैसे हर घर का सबसे छोटा बच्चा जिद्दी और गुस्सैल होता है वैसी है है, पाखी मम्मी-पापा की लाडली भी है. हालांकि असल जीवन में मुस्कान इससे काफी अलग है. मुस्कान भी ज्वाइंट फैमिली से आती हैं लेकिन वह जिद्दी नहीं बल्कि काफी आज्ञाकारी बेटी हैं.

Advertisement
Advertisement

असल जीवन में मुस्कान का स्टाइल भी काफी जुदा है. मुस्कान क्यूट तो हैं ही लेकिन काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस भी दिखती हैं.

Advertisement
Advertisement

मुस्कान को डांस से काफी लगाव है और वह स्कूल के दिनों से ही डांस किया करती हैं. मुंबई आने के बाद मुस्कान का डांस की ओर रुझान और भी बढ़ गया और रिपोर्ट्स के अनुसार मुस्कान ने डांस में ट्रेनिंग भी ली है.

जन्म 20 सितम्बर 1999 को मध्य प्रदेश के भोपाल में जन्मीं मुस्कान बामने मिडिल क्लास फैमिली से हैं. मुस्कान के पिता का नाम राकेश बामने है.

मुस्कान अनुपमा से पहले टीवी सीरियल सुपर सिस्टर्स, बकुला बुला का भूत जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. मुस्कान बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. मुस्कान फिल्म ‘हसीना पार्कर' में हसीना पारकर की बेटी ‘उमैरा' की भूमिका के किरदार में नजर आई थीं. 

Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: वक्फ बिल को लेकर Uttar Pradesh में Alert | Muslim Personal Law Board