Anupamaa: अनुज की मां अनुपमा से कहने वाली है बड़ी बात, आने वाले एपिसोड में फिर उठने वाला है तूफान

मालती देवी फिर अपने बेटे अनुज कपाड़िया की जिंदगी में एंट्री लेगी और कुछ ऐसा कहेगी जो अनुपमा के लिए काफी मुश्किल हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अनुपमा में आएगा ट्विस्ट
नई दिल्ली:

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के पॉपुलर शो अनुपमा ने अपनी कहानी के ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को बांधे रखा है. मेकर्स अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. समर की मौत के बाद वनराज अनुज पर उसके बेटे की हत्या का आरोप लगाता है और अनुपमा उसे माफ नहीं कर पाती है. वह अनुज कपाड़िया का घर छोड़ देती है और छोटी अनु के साथ शाह हाउस में रहने का फैसला करती है. अनुपमा और वनराज ने सोनू के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करने के बारे में सोचते हैं. सोनू के पिता सुरेश एक पॉलिटीशियन हैं और समाज में उनकी काफी दबदबा है. वह काव्या को धमकी देता है और उसके गुंडे उसे रिक्शा से धक्का देकर गिरा देते हैं.

पाखी, किंजल और तोषू अपने बयान देने से पीछे हट जाते हैं और अनुपमा और वनराज को हैरान देते हैं. पुलिस को सोनू के खिलाफ मजबूत सबूत की जरूरत है और जैसे ही हर कोई पीछे हटता है अनुपमा और वनराज अनुज की मदद लेते हैं. अनुज अब ठान लेता है कि वो सोनू को उसके अपराध के लिए सजा दिलवा कर ही रहेगा. वहीं दूसरी तरफ अनुज की बायोलॉजिकल मां मालती देवी उसकी जिंदगी में फिर से एंट्री करती है. मालती देवी की गोद में फूट-फूट कर रोने पर अनुज काफी हेल्पलेस दिखता है. वह अपनी मां को बताता है कि अनुपमा के उसे छोड़ने के बाद वह कितना कमजोर महसूस करता है. अनुज को डिप्रेशन में देखकर मालती देवी उससे वादा करती है कि वह अनुपमा से बात करेगी.

मालती देवी अनुपमा से बात करने जाती है और दुखी अनुपमा रोने लगती है. मालती देवी समझती है कि अनुपमा को ठीक होने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए समय की जरूरत है...लेकिन फिर वो अनुपमा को अनुज को माफ करने और कपाड़िया मैंशन लौटने के लिए मजबूर करती है. आगे क्या होगा? क्या अनुपमा अनुज को माफ कर देगी? आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?