Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा के कहने पर श्रुति से शादी करगा अनुज ? इस वजह से होगा अपने प्यार से दूर !

अनुपमा मेकर्स ने आने वाले एपिसोड के लिए कुछ मजेदार ट्विस्ट सोचकर रखे हुए हैं. इनकी परतें धीरे धीरे सबके सामने आने को तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपमा और अनुज होंगे साथ ?
नई दिल्ली:

अनुपमा टेलीविजन स्क्रीन पर राज करती हैं. शो बेहद अच्छा परफॉर्म कर रहा है. यह स्टार जलसा के बंगाली सीरीज श्रीमोयी का रीमेक है. जिसे डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के बैनर तले राजन और दीपा शाही इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. शो में गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं. इन दिनों ट्रैक का फोकस लंबे ब्रेक के बाद अनुपमा और अनुज की मुलाकात है. अनुज अब भी अनुपमा से प्यार करता है और किसी भी कीमत पर उसे अपनी जिंदगी में वापस चाहता है.

फिलहाल अनुपमा ने परितोष को किसी भी कीमत पर गिरफ्तार करवाने का अपना आखिरी फैसला कर लिया है. वनराज और बा परितोष को सपोर्ट करते हैं जबकि अनुपमा उसे सपोर्ट नहीं करने वाली है. अनुज, अनुपमा से केस वापस लेने के लिए भी कहता है क्योंकि परितोष उसका बेटा है. जबकि अनुपमा ने परितोष को सलाखों के पीछे भेजने और जरूरी कार्रवाई करने का फैसला किया है.

इस गिरफ्तारी के बाद अनुज ने श्रुति के साथ अपनी शादी की अनाउंसमेंट की. यह खबर सुनकर अनुपमा खुश हो जाती है हालांकि उसे अनुज के लिए अपने प्यार से हाथ धोना पड़ता है. लेकिन अनुपमा हमेशा श्रुति के साथ अनुज और छोटी को खुश देखना चाहती है ना कि उसके साथ क्योंकि उसके पास परिवार का बोझ है. क्या अनुज और श्रुति शादी कर पाएंगे? क्या छोटी को अपनी गलती का एहसास होगा कि वह सिर्फ अपनी मम्मी अनुपमा से प्यार करती है श्रुति से नहीं? देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में मेकर्स ने और क्या प्लान कर रखा है. दर्शकों के हिसाब से देखा जाए तो अनुज और अनुपमा एक हो सकते हैं लेकिन कहानी कि हिसाब से यशदीप के साथ भी कुछ नया मोड़ लाया जा सकता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi और Putin की मीटिंग से Donald Trump बैचेन क्यों? | Kachehri With Shubhankar Mishra