Video: वनराज शाह पहुंचा अमेरिका, अनुपमा को देखते ही मारा ताना, फिर सुनने को मिला वो वायरल 'आपको क्या' डायलॉग

अनुपमा का पुराना परिवार यानी वनराज शाह घरवालों को लेकर अमेरिका पहुंच गया और अब आगे का फैमिली ड्रामा वहीं शुरू होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपमा और वनराज शाह का आमना सामना
नई दिल्ली:

अनुपमा अमेरिका में अपने पिछली जिंदगी से दूर जाने की बहुत कोशिश कर रही है लेकिन बदकिस्मती से वह ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि उसके अतीत से जुड़े लोग उसकी जिंदगी में वापस आते ही रहते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अनु एक बार फिर वनराज शाह (सुधांशु पांडे) से मिलती है. जब वह शाह हाउस को रेनोवेट करने के लिए उसके साइन लेने के लिए अमेरिका पहुंचता है. वनराज जब यूएसए पहुंचता है तो अनु को यशदीप ढिल्लन के साथ दोस्ती पर ताना मारता है. अनुपमा को अपने एक्स पति का यह ताना बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने अपनी निजी जिंदगी में दखल ना देने के लिए उसे खूब खरी-खोटी सुनाई. अनु ने एक बार फिर अपना 'आपको क्या' वाला डायलॉग बोला और फैन्स 'आपको क्या' का अमेरिकन वर्जन देखकर रोमांचित हो गए.

आज के एपिसोड में अनु और वनराज आमने-सामने आएंगे और वे तीखी बहस में पड़ जाएंगे लेकिन अनु आगे बढ़ जाती है और वह एक्स पति के साथ कोई भी बातचीत करने से इनकार कर देती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वनराज और अनुज का भी आमना-सामना होगा. लेकिन अमेरिका में अनु की जिंदगी वैसी ही है.

अनुज से दूर हो जाएगी अनुपमा 

अनुपमा की छोटी यानी आध्या नहीं चाहती कि उसके पापा अनुज वापस अनुपमा के पास जाए इसलिए वो हर कीमत पर चाहती है कि अनुज और श्रुति की शादी जल्द से जल्द हो जाए. वहीं अनुज है कि वो अनु को भुलाए नहीं भूल पा रहा है और किसी ना किसी तरह उसके सामने आ ही जाता है.

Featured Video Of The Day
Rambhadracharya ने Premanand Maharaj को दे दी चुनौती, क्या-क्या कहा सुनिए... | NDTV EXCLUSIVE