Viral Video: काव्या-वनराज की शादी के बाद Anupamaa का अनोखा अंदाज, गाया 'मैं तेनु समझावां' गाना

Anupamaa: 'अनुपमा' सीरियल ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सीरियल में एक के बाद एक ट्विस्ट फैंस को आने वाले एपिसोड के लिए और भी उत्साहित कर देते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Anupamaa: देखें अनुपमा का नया अवतार
नई दिल्ली:

'अनुपमा (Anupamaa)' सीरियल ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सीरियल में एक के बाद एक ट्विस्ट फैंस को आने वाले एपिसोड के लिए और भी उत्साहित कर देते हैं. दर्शकों के सोच से परे वनराज और काव्या की शादी हो जाती है जिसके बाद और भी ड्रामा और जोरदार डायलॉग्स रियल में मनोरंजन का तड़का लगाते हैं. फिलहाल तो फैंस सीरियल की लीड एक्ट्रेस अनुपमा को लेकर सोच में पड़े हैं कि आखिर वह काव्या के साथ एक ही छत के नीचे कैसे रहेगी? वहीं सूत्रों की मानें तो अनुपमा (Anupamaa) में अब बड़ा बदलाव देखा जाएगा. जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की काव्या और वनराज की शादी के बाद अनुपमा बदलती नजर आएगी. वे अपने हक के लिए और अपने परिवार के लिए लड़ती दिखाई देंगी. हाल में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में वे वरुण धवन और आलिया भट्ट के पॉपुलर गाने 'मैं तेनु समझावां' गाती नजर आ रही हैं. फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर फैन ने कमेंट कर लिखा, 'मैम आप ऑलराउंडर हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपका अनुपमा का किरदार महिलाओं को इंस्पायर करता है.'

Advertisement


बता दें कि अनुपमा (Anupamaa) सीरियल के लीड रोल में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) नजर आ रही हैं. वहीं वनराज के किरदार में सुधांशु पाडे (Sudhanshu Pandey) और सीरियल में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाली काव्या के किरदार में मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) नजर आ रही हैं. जिन्होंने इस सीरियल को देखने के लिए फैंस को क्रेजी कर दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
LPG Price Hike: महंगी हुई रसोई गैस तो क्या बोली महिलाऐं? | LPG Cylinder Price Hike | LPG Hike