Anupamaa Spoiler: अब पोती की नफरत का शिकार होगी अनुपमा, अनुज को भी बर्दाश्त नहीं होगी यशदीप से नजदीकियां

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में उसकी लाइफ में एक नए सियापे की शुरुआत होने वाली है. कमर कस लीजिए क्योंकि और हंगामे होने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपमा की लाइफ में नया सियापा !
नई दिल्ली:

अनुपमा अपने बेटे तोषू को वापस लाने के लिए जाल बिछाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो चाहती है कि गहने चुराने वाली अपनी हरकत के लिए जेल जाए.  होली पार्टी में तोषू किंजल के पास पहुंचता है लेकिन अनुपमा उसे पकड़ लेती है और सीधे जेल लेकर जाती है. अनुपमा को ऐसा करते देख सभी हैरान रह जाते हैं. खासतौर से वनराज शाह अनपुमा से कहता है कि वो अनुज से बात करे और तोषू के खिलाफ केस वापस ले. अनुपमा वनराज को करारा जवाब देती है और पूछती है कि वो कौन होता है उसे सलाह देने वाला.

होली पार्टी में तोषू का ड्रामा शुरू होने से पहले अनुज को होती है यशदीप से जलन

होली का माहौल था तो यशदीप अनुपमा को विश करने पहुंचता है और उसके गालों पर रंग लगाता है. इतने में अनुज वहां पहुंचता है और देख लेता है. उसे दोनों को साथ देखकर थोड़ा अजीब लगता है. वनराज भी दोनों को साथ में देखकर थोड़ा तमतमा जाता है. हालांकि ऑडियंस को यशदीप और अनुपमा के बीच की दोस्ती खासी पसंद आ रही है. खासतौर से वो सीन जब यशदीप घबराता हुआ अनुपमा से पूछता है कि क्या वह उसे रंग लगा सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स इस सीन को शेयर कर तारीफ कर रहे हैं.

परी को हो जाएगी दादी से नफरत

आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि परी अपने दोस्तों से कहती है कि उसके पापा वापस आ गए हैं. लेकिन  उसके दोस्त कहते हैं कि उसके पापा को जेल भेज दिया गया है क्योंकि वे चोर हैं. अब अनुपमा और परी के बीच के रिश्ते में खटास की शुरुआत हो चुकी है क्योंकि तोषू को जेल पहुंचाने वाली अनुपमा ही है.

Featured Video Of The Day
Stock Market Today: Share Market खुलते ही हुआ क्रैश, Sensex 1100 अंक लुढ़का | Market Crash