Anupamaa: दो शादी, दो तलाक, चार बच्चे और अब तीसरी शादी की तैयारी? करना क्या चाहते हैं ये डेली सोप वाले?

Anupamaa: पहचाना आपने हम कौन-से शो की बात कर रहे हैं ? हम बात कर रहे हैं स्टार प्लस के अनुपमा की जिसमें एक के बाद एक नए ट्विस्ट आ रहे हैं और अब ना जाने आगे क्या क्या होने वाला है? 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Anupamaa: अनुपमा की कुछ अजब-गजब है कहानी
नई दिल्ली:

Anupamaa: टीवी, छोटा पर्दा, डेली सोप आप जिस भी नाम से पुकारें ये अपने आप में टाइस से इतना आगे चल रहा है कि हॉलीवुड का विजन और मॉर्डनिज्म भी पीछे छूट चुका है. मतलब आज तक जो मम्मियां एपिसोड देख देखकर इमोशनल हुआ करती थीं वो भी हैरान परेशान हैं कि आखिर ये हो क्या रहा है. हम इतने बेचारे तो नहीं थे. मतलब मां कि महिमा का एक अलग ही लेवल चल रहा है और वहीं अगर जरा गौर से कहानी समझने की कोशिश करेंगे तो लगेगा ये चल क्या रहा है भाई? 

एक हाउस वाइफ है जिसकी शादी को 25 साल हो चुके हैं. तीन बच्चे हैं जिनमें से दो बिगड़ैल और एक ठीक है. चलो ये तो चलता ही रहता है. फिर 25वीं एनिवर्सरी पर पता चलता है कि पति का अफेयर है. कहानी में ट्विस्ट. एक रिश्ता खत्म फिर आता है 26 साल पुराना लवर. दोस्ती होती है, प्यार होता है फिर होती है शादी. आप सोच रहे होंगे अब तो सब सेट लेकिन ये डेली सोप है भाई. फिर आते हैं लालची रिश्तेदार, सौतेली मां एक्सेट्रा-एक्सेट्रा कुल मिलाकर फिर ट्विस्ट पे ट्विस्ट, ट्विस्ट पे ट्विस्ट और ट्विस्ट पे ट्विस्ट और ये शादी भी खल्लास. अब अगर अचीवमेंट चार्ट बनाएं तो इनके पास दो एक्स हस्बेंड, चार बच्चे, दो बहू हैं और तीन बच्चे दादी कहते हैं. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती बाबूमोशाय.

ये डेली सोप है और इसकी ताकत का अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्योंकि एक बार ये कहानी जहां से शुरू करते हैं वहां खत्म नहीं करते. कुछ ऐसा ही इस शो के साथ हो रहा है...एक तरफ दूसरा एक्स हस्बेंड कमबैक की कोशिश कर रहा है वहीं दूसरी तरफ मेकर्स ने एक नया कैंडिडेट तैनात कर दिया है. ये देखकर NASA वाले भी हैरान हैं कि एक शो में एक एक्ट्रेस की जिसकी ऑलरेडी दो बार शादी और तलाक हो चुका है शो मेकर्स उसकी और कितनी शादी करवाने की प्लानिंग किए बैठे हैं. हम तो यही कहेंगे...हे राजन टीवी शो लंबा नहीं लॉजिकल और बढ़िया होना चाहिए.

Advertisement

पहचाना आपने हम कौनसे शो की बात कर रहे हैं ? हम बात कर रहे हैं स्टार प्लस के अनुपमा की जिसमें एक के बाद एक नए ट्विस्ट आ रहे हैं और अब ना जाने आगे क्या क्या होने वाला है? 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा