Anupamaa: अनुपमा को 'आंटी' कहेगी पाखी, डिंपल को लेकर शाह फैमिली को करेगी ब्लैकमेल

'टीवी सीरियल अनुपमा में डिंपल की मदद करने पर पाखी का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते वह अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर अनुपमा को ‘आंटी’ कहते हुए पड़ोसियों के सामने बदतमीजी करते हुए नजर आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुपमा टीवी सीरियल में आएगा यह नया मोड़
नई दिल्ली:

सीरियल अनुपमा की टीआरपी जहां दूसरे सीरियल्स को टक्कर दे रही है तो वहीं मेकर्स सीरियल में पाखी के ट्रैक को खींचते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में पाखी की बदतमीजी और ब्लैकमेलिंग शाह फैमिली और अनुपमा की रातों की नींद उड़ाने वाली है. दरअसल, पाखी एक बार फिर अनुपमा को डिंपल की मदद करने के लिए ताना मारती हुई दिखेगी. इतना ही नहीं वह शाह हाउस में आने के लिए नई चाल चलती दिखेगी.

अनुपमा के मेकर्स ने सीरियल के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें रेप करने वाले गुंडे की धमकी के बाद डिंपल को पैनिक अटैक आता दिख रहा है. दरअसल अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, डिंपल को शाह हाउस ले जाएगी, जिसे देखकर पाखी जलन महसूस करेगी. वहीं इमोशनल ब्लैकमेल करके पाखी, बा से कहेगी कि कपाड़िया और शाह हाउस के दरवाजे डिंपल के लिए खुले हैं, लेकिन उनकी अपनी बेटी पाखी के लिए नहीं. वहीं वनराज से पूछेगी कि अगर आगे जाकर गुंडों ने उस पर हमला किया तो फिर क्या होगा.

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें रेप करने वाले गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए अनुपमा और अनुज, डिंपल का साथ देते हुए नजर आते हैं. हालांकि परिवार के लोग उनके इस फैसले से नाखुश नजर आते हैं. दूसरी तरफ डिंपल के गुनहगार अनुपमा और शाह फैमिली को आए दिन धमकी देते दिख रहे हैं. वहीं अनुपमा को डिपल की मदद करते देखकर पाखी का पारा चढ़ते हुए नजर आ रहा है. इसी के चलते वह पड़ोसियों के सामने अनुपमा को एक बार फिर भला बुरा कहती हुई दिखती है.

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight