अनुपमा से फिर मिलेगा आध्या को धोखा! प्रेम के लिए करेगी चुनाव, प्रोमो देख फैंस बोले- अब क्या होने वाला है...

स्टार प्लस का शो अनुपमा में के अपकमिंग एपिसोड में नया ड्रामा होते हुए दिखने वाला है क्योंकि सीरियल लव ट्रांयएंगल देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anupama New Promo: अनुपमा का नया प्रोमो हो रहा है वायरल
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का शो अनुपमा TRP का नंबर वन शो रहा है. लेकिन बीते कुछ समय से यह लिस्ट में पहला पायदान छोड़ चुका है. हालांकि अब मेकर्स सीरियल में नया ट्विस्ट लाने की तैयारियों में जुट गए हैं. दरअसल, अब शो में एक नया ट्विस्ट आ रहा है, जहां राही, माही और प्रेम के बीच लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा. रूपाली गांगुली, जो अनुपमा का मुख्य किरदार निभा रही हैं,  अलीशा परवीन का किरदार राही (आध्या) और शिवम खजुरिया का किरदार प्रेम कहानी में नया मोड़ लाते हुए दिख रहे हैं. नए प्रोमो में माही ने अनुपमा से प्रेम के लिए अपने प्यार का इज़हार कर दिया है. वहीं, राही भी अपनी फीलिंग्स बताने की तैयारी कर रही है, जिससे हालात और ज्यादा उलझ सकते हैं. बड़ा सवाल ये है कि अनुपमा इस इमोशनल उथल-पुथल को कैसे संभालेंगी? क्या वो एक बेटी का साथ देंगी या उनका फैसला और ज्यादा टकराव पैदा करेगा? प्रेम किसे चुनेगा, इसे लेकर अनुपमा की दुविधा कहानी का अहम मोड़ बनेगी. इसका असर राही और माही, दोनों के साथ उनके रिश्तों पर पड़ेगा, जो या तो दरार पैदा करेगा या उन्हें और करीब लाएगा.

जैसे-जैसे लव ट्रायंगल कहानी के केंद्र में आता जा रहा है, इमोशन्स और भी ज्यादा बढ़ रहे हैं. अनुपमा को अपनी बेटियों की खुशियों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा, और ये फैसला उनके रिश्तों का पूरा समीकरण बदल सकता है. फैंस इस ड्रामेटिक मोड़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो इमोशन्स और अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट से भरपूर होने वाला है. लेकिन अगर अनुपमा राही को नहीं चुनेंगी तो एक बार फिर मां के रिश्ते में दरार होती हुई दिखने वाली है. 

Advertisement

शिवम खजुरिया, जो स्टार प्लस के शो अनुपमा में प्रेम का किरदार निभा रहे हैं, ने शेयर किया कि, दर्शकों को अनुपमा का एक दिलचस्प प्रोमो देखने को मिला है, जिसमें राही, प्रेम और माही के बीच लव ट्रायंगल बनने की ओर इशारा किया गया है. इस उलझन भरी स्थिति में, प्रेम के दिल में राही के लिए गहरी भावनाएं हैं, जबकि माही सीक्रेट तरीके से प्रेम से प्यार करती है. इस स्थिति को और भी दिलचस्प बनाने वाली बात यह है कि अनुपमा को माही की भावनाओं का पता है, लेकिन वह अभी भी इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि प्रेम के दिल में उसके लिए क्या जगह है. यह अनिश्चितता एक तनावपूर्ण माहौल पैदा करती है, जो आने वाले एपिसोड्स में हाई-ऑक्टेन ड्रामा का वादा करती है. इस इमोशनल उलझन के साथ-साथ, एक और पहलू भी है—अधूरी मोहब्बत, खासकर प्रेम के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर राही सच में उससे प्यार करती है, तो उसने अपने दिल की बात क्यों नहीं कही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal में 1978 में हुए दंगे की फाइलें ढूंढ रही यूपी सरकार, NDTV के पास एक Exclusive File | UP News