अनुपमा में हुई नई एंट्री, एक्ट्रेस बोलीं इस शो में शामिल होना सपने के सच होने....

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में एक नई एंट्री हुई है. इस एंट्री को लेकर शो के फैन्स में खासी एक्साइटमेंट है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनुपा में हुई नई एंट्री
नई दिल्ली:

अभिनेत्री अद्रिजा रॉय लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा' में काम करने को लेकर उत्साहित हैं. शो में अभिनेत्री के किरदार का नाम ‘राही' है. उन्होंने बताया कि उनके और उनके किरदार के बीच बहुत सी समानताएं हैं और ‘अनुपमा' में काम करना सपना सच होने जैसा है. अद्रिजा रॉय ने कहा, "राही और अद्रिजा के बीच बहुत सी समानताएं हैं. वह व्यावहारिक है, हर चीज को समझने की कोशिश करती है और वह अपनी मां से प्यार करती है. मैं बहुत सी चीजों से खुद को जोड़ पाती हूं. शुरुआत से ही मुझे इस किरदार में ढलने में ज्यादा समय नहीं लगा, क्योंकि कुछ अलग सोचने की जरूरत नहीं है. इस पीढ़ी की कोई भी लड़की परिस्थितियों पर जिस तरह रिएक्ट करती है, उसी तरह राही भी रिएक्ट करती है. मुझे लगता है कि यह एक प्लस प्वाइंट है."

उन्होंने सह-कलाकार शिवम खजूरिया के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बारे में भी बात की. अभिनेत्री ने कहा, "शिवम और मेरे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है क्योंकि हम लगभग एक ही उम्र के हैं. पहले दिन से ही हमारी बॉन्डिंग मजबूत थी. हम एक साथ सीन्स पर चर्चा करते थे तय करते थे कि हम क्या करेंगे और हम उन्हें कैसे करेंगे. जब आप योजना बनाते हैं और एक-दूसरे के साथ सहज होते हैं तो यह स्वाभाविक रूप से सीन में दिखाई देता है. शायद इसीलिए दर्शकों को यह पसंद आया है."

अद्रिजा रॉय ने बताया कि ‘अनुपमा' जैसे शो का हिस्सा बनने पर वह खुद को भाग्यशाली महसूस करती हैं. उन्होंने कहा, "मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे अनुपमा जैसे बड़े शो का हिस्सा बनने का मौका मिला. अनुपमा एक ब्रांड है इसलिए स्वाभाविक रूप से मैं बहुत उत्साहित हूं. मेरा किरदार, पूरी टीम और शो से जुड़ी हर चीज कहानी, मौजूदा ट्रैक, सब कमाल का है. मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि सब कुछ ठीक चलता रहे."

Advertisement

उन्होंने कहा, "अनुपमा का हिस्सा बनना - उस शो के साथ काम करना, उस शो से जुड़ना - यह किसी सपने के सच होने जैसा है और मैं अभी उस सपने को जी रही हूं. मैं जो काम करती हूं, वही मुझे प्रेरणा भी देता है. काम ही मुझे अच्छा महसूस कराता है और जब दर्शक इसका आनंद लेते हैं तो यह सब सार्थक हो जाता है."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nirmala Sitharaman Exclusive: Bihar-Delhi Elections को देखकर बनाया बजट? वित्तमंत्री का जवाब