वनराज ने काव्या से पूछा- दुनिया में सबसे अच्छा पालतू जानवर कौन सा है, जवाब मिला कुछ ऐसा कि लटक गया मुंह, VIDEO

वनराज और काव्या की जोड़ी टीवी पर जितनी हिट है, उतनी ही पापुलैरिटी उन्हें सोशल मीडिया पर भी मिलती है. यही कारण कि इंस्टाग्राम पर इनकी रील्स भी अक्सर वायरल हो जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मदालसा शर्मा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

वनराज और काव्या की जोड़ी टीवी पर जितनी हिट है, उतनी ही पापुलैरिटी उन्हें सोशल मीडिया पर भी मिलती है. यही कारण कि इंस्टाग्राम पर इनकी रील्स भी अक्सर वायरल हो जाती हैं. इन दोनों के रील्स में चुहलबाजी होती ही कुछ ऐसी है कि देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. अब इनके हालिया वीडियो को देखिए. इस रील को लोग खूब मजे लेकर देख रहे हैं. दरअसल, इस छोटी सी क्लिप में काव्या ने वनराज के मौज लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आइये जानते हैं कि आखिर क्या किया है काव्या ने इस रील में.

रील की शुरुआत वनराज यानि सुधांशु के एक सवाल से होती है. वनराज, काव्या से सवाल पूछते हैं कि दुनिया में सबसे अच्छा पालतू जानवर कौन सा है. अब सवाल तो सीधा सा था, जिसका जवाब कुत्ता, बिल्ली, गाय या कोई भी दूसरा जानवर हो सकता था, लेकिन काव्या जवाब देने के बजाय वनराज को निहारना शुरू कर देती है और बैकग्राउंड में गाना बजता है...'क्योंकि तुम ही हो.... क्योंकि तुम ही हो'. इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भले ही मुस्कान आ जाए, लेकिन बेचारे वनराज का तो मुंह लटक गया.

मुंह से एक भी शब्द निकाले बिना बेइज्जती करने का ये अंदाज भी खूब है. और तो और इस वीडियो के साथ मदालसा शर्मा ने कैप्शन भी शेयर किया है. इसमें लिखा है- 'वनराज के दिल दहला देने वाले सवाल पर काव्या ने संयम रखते हुए सिर्फ अपनी आंखों से बड़ी सरलता से उसकी बेइज्जती कर दी.' इस रील पर दोनों के फैन्स जमकर ठहाके लगा रहे हैं. मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे की जोड़ी अपने अनुपमा सीरियल के किरदारों के नाम काव्या और वनराज से ज्यादा पहचाने जाते हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के 'डांस' पर BJP को चांस! Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon