'Anupamaa' फेम रुपाली गांगुली के फोटो ने मचाया धमाल, पूल में यूं चिल करती आईं नजर

रुपाली गांगुली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है जिसे देखकर फैंस आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. पूल में रुपाली का ये अंदाज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली का पूल फोटो वायरल
नई दिल्ली:

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 'अनुपमा' के किरदार से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. उनके फोटो और वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं. हाल ही में रुपाली ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. रुपाली के फैंस उन्हें एक दम डिफरेंट लुक में देख अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. पूल में पोज देती रुपाली का ये अंदाज फैंस को काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.

सोशल मीडिया पर छा गईं रुपाली गांगुली
बुधवार की सुबह रुपाली (Rupali Ganguly Photo) ने एक अपने बेटे के बर्थडे के मौके पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि रुपाली स्विमसूट पहने पूल में नजर आ रही हैं उन्होंने बेटे को गोद में उठा रखा है. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- "हैप्पी बर्थ डे मेरे सनशाइन- मुझे अपनी मां के रूप में चुनने के लिए शुक्रिया, थू थू थू" इस तस्वीर को साझा किए हुए अभी कुछ ही देर हुई है और अब तक इस तस्वीर पर 80 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही फैंस भी कमेंट करने से थक नहीं रहे हैं.

Advertisement

कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं रुपाली 
आपको बता दें कि रुपाली का जन्म कोलकाता में हुआ. रुपाली को अभिनय के साथ ही डांस का भी शौक है. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'सुकन्या' शो से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 'संजीवनी' सीरियल से डॉ. सिमरन के किरदार से मिली थी. वहीं अब अनुपमा शो में लीड रोल करके उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution