Anupamaa Promo: अनुज के खिलाफ 'अनुपमा' को भड़काएगा एक्स हस्बैंड वनराज, प्रोमो देख भड़के फैंस बोले- 'अगर #MaAn को अलग किया तो...'

अनुपमा सीरियल का महासप्ताह शुरु हो गया है, जिसमें माया के दिल में अनुज के लिए प्यार अनुपमा और शाह फैमिली के सामने आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो हुआ रिलीज

Anupama Latest Promo: सीरियल अनुपमा की टीआरपी चार्ट्स में आई गिरावट ने मेकर्स को लगता है परेशान कर दिया है, जिसके चलत वह सीरियल में नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार दिख रहे हैं. हाल ही में जहां अनुज और छोटी अनु की मां माया के बीच नजदीकियां देखकर #MaAn फैंस निराश हो गए थे तो वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों का गुस्सा बढ़ता हुआ नजर आने वाला है. दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें माया, अनुपमा के पति अनुज कपाड़िया के लिए अपना प्यार कुबूल करती हुई दिख रही है. 

स्टार प्लस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें पूरी शाह और कपाड़िया फैमिली नजर आ रही है. वीडियो की शुरुआत में काव्या, अनुपमा से कहती है कि यह माया तुम्हारे पति से प्यार करने लगी है, जिस पर अनुपमा पूछती है क्या यह सच है. तो माया कहती है कि ये जो कुछ भी है एक तरफा है, जिस पर अनुपमा गुस्से में उसे चुप कराती हुई दिखती है. 

आगे अनुपमा कहती है कि मुझे अपनी पति पर खुद से भी ज्यादा भरोसा है. इस पर वनराज कहता है कि फिर गलती कर रही हो अनुपमा. एक तरफा कुछ भी नहीं होता. फिर चाहे वह वनराज हो अनुज हो या तोषु. आदमी से गलती हो ही जाती है. इस पर अनुपमा का चेहरा देखने लायक होता है. मेकर्स के इस प्रोमो को देखकर फैंस गुस्से में आ गए हैं. एक यूजर ने लिखा, अगर अनुपमा और अनुज के बीच दूरियां आई तो मैं शो देखना छोड़ दूंगी. दूसरे ने लिखा, प्रेरणादायक शो को सास बहू का ड्रामा बना गिया है. अच्छे शो को बकवास कर दिया है.  

बता दें, हाल ही के एपिसोड में वनराज, अनुपमा से अपने दिल की बात कहता हुआ नजर आया था, जिस पर उनसे खरी खोटी सुननी पड़ी थी. 

Featured Video Of The Day
Tej Pratap Yadav ने पिता Lalu Yadav के लिए PM Modi और Amit Shah से क्यों मांगी मदद? | BREAKING | TOP