टीवी की दुनिया में इन दिनों 'अनुपमा' (Anupamaa) सीरियल खूब धूम मचा रहा है. सीरियल में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ऑन स्क्रीन तो रुपाली गांगुली ने अनुपमा का किरदार बखूबी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लेकिन ऑफ स्क्रीन भी रुपाली गांगुली काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. उनका दो हफ्ते पुराना एक वीडियो अभी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सास लीला के साथ 'ओ हसीना जुल्फों वाली' पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और एक्ट्रेस अल्पना का वीडियो में अंदाज वाकई में देखने लायक है. दोनों सीढ़ियों पर बैठकर ही डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने लिखा, "जब हम डांस के लिए खड़े होने के लिए भी बहुत ज्यादा थक जाते हैं. मस्ती टाइम, जब बा के रेट्रो लुक ने अनुपमा को प्रेरित किया और हमें शॉट के बीच थोड़ा टाइम मिला. तोषू को हम कैमरामैन बनवाकर काम करवाते हैं." वीडियो में दोनों ही ऑन स्क्रीन सास बहू की जोड़ी कमाल की लग रही है. सीढ़ियों पर बैठे हुए दोनों का डांस भी देखने लायक है.
बता दें कि यूं तो रुपाली गांगुली ने टीवी की दुनिया में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं, लेकिन अनुपमा के रोल से उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इससे इतर अनुपमा सीरियल की बात करें तो इन दिनों काव्या वनराज और अनुपमा के घर आ गई है. उसे लेकर बा और समर काफी परेशान हैं, साथ ही अनुपमा को सतर्क रहने की भी सलाह देते हैं. वहीं, वनराज को काव्या को गले लगाते देख बा भड़क जाती हैं, साथ ही दोनों को दूसरा घर ढूंढ लेने की बात कहती हैं. इसपर वनराज भी काव्या से दूसरे घर में जाने की बात कहता है. लेकिन काव्या का कहना है कि वह इस घर को छोड़कर कहीं नहीं जा सकती है.