'Anupamaa' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने किया खुलासा, बोलीं- घर बेचने की नौबत आ गई थी जब...

छोटे पर्दे की अनुपमा इन दिनों घर-घर में अपना नाम कर रही हैं. उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है. अनुपमा सीरियल लगातार टीआरपी की लिस्ट में भी आगे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'Anupamaa' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने किया खुलासा
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे की अनुपमा इन दिनों घर-घर में अपना नाम कर रही हैं. उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है. अनुपमा सीरियल लगातार टीआरपी की लिस्ट में भी आगे रहा है. वहीं शो में एक नया मोड आने वाला है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन आज हम आपको सीरियल के ट्वि्स्ट की नहीं बल्कि अनुपमा यानी की रुपाली गांगुली के लाइफ के ट्विस्ट की बात बताने जा रहे हैं. जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

दरअसल हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने बताया की पिता को एक बार घर बेचने तक की नौबत आ गई थी. रुपाली बताती हैं कि उनके पिता अनिल गांगुली फिल्ममेकर थे. वे पैसे से ज्यादा फिल्म बनाने के शैकीन थे. रुपाली एक पल को याद करते हुए बताती हैं कि एक धर्मेंद्र की फिल्म थी जिसमें चार साल की देरी हुई थी. इससे परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. रुपाली कहती हैं कि अब कोई बात नहीं लाइफ में ऊपर नीचे के पड़ाव आते रहते हैं. 

रुपाली आगे बताती हैं कि उनका जन्म एक मध्यम परिवार में हुआ था वहीं उनकी परवरिश हुई थी. एक समय था जब पिता अपनी कला लेकर मुंबई आए थे और उन्हें फुटपाथ पर सोना पड़ा था. उसके बाद वे जगजीत सिंह के साथ एक कमरे में रहे थे. उन सभी ने साथ में संघर्ष किया था. 

अनिल गांगुली को कोरा कागज (1974) तपस्या (1975)  जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता रहा है. दोनों ही फिल्मों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. इसके अलावा उन्होंने साहेब (1985) मेरा यार मेरा दुश्मन (1987) अंगारा (1997) जैसी कई बड़ी फिल्में भी निर्देशित की थीं. बता दें कि अनिल गांगुली का निधन साल 2016 में 82 वर्ष में हुआ था. 

Featured Video Of The Day
Trump Warns Iran: ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करेगा अमेरिका? | Trump Greenland Latest News | Iran News