अनुपमा में एक रोल की वजह से इस एक्टर ने खाई हैं खूब गालियां, लोग चिट्ठियां लिख लिख कोसते थे

टीवी शो अनुपमा का ये किरदार आज यानी कि 22 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर जानिए शो से जुड़ा उनका खतरनाक एक्सपीरियंस.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैप्पी बर्थडे सुधांशु पांडे
नई दिल्ली:

सुधांशु पांडे आज यानी कि 22 अगस्त को अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर बात करते हैं उनके लेटेस्ट और सबसे पॉपुलर हुए किरदार की जिसने उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई. लोग भूल गए कि सुधांशु रियल लाइफ में कितने कूल हैं हर किसी को बस उनका पर्दे के सामने वाला वो खड़ूस किरदार ही याद रहता था और आज भी वो इस किरदार को बखूब निभा रहे हैं. आर्टिकल की हेडलाइन से आप समझ गए होंगे कि हम अनुपमा के वनराज शाह की बात कर रहे हैं. सुधांशु ने इस किरदार में ऐसी जान डाली कि लोग सच में उनसे नफरत करने लगे और नफरत भी ऐसी कि दर्शक अपनी नाराजगी दिखाने के लिए उन्हें हेट मेल्स भेजा करते थे. सुधांशु ने खुद एक बार इस बारे में बताया था.

लोगों की नफरत से पता चलता है काम कितना बेहतर हो रहा है

एक एक्टर की तरफ से अगर देखा जाए तो ये इस किरदार के लिए सुधांशु की ईमानदारी थी कि उन्होंने इसे स्क्रीन पर ऐसे उतारा कि लोगों को उनसे नफरत हो गई. सुधांशु ने एक बार इस बारे में बात की थी. उनका कहना था, हां मुझे बहुत से नफरत भरे ईमेल आते थे. लेकिन ये सब इस पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे देखते हैं. ट्रोलर्स की वजह से डिस्टर्ब होना नॉर्मल बात है लेकिन इससे ये भी पता चलता है कि लोग आपके किरदार से कितने जुड़े हुए हैं. जैसे कि अनुज का किरदार पॉजिटिवली डिजाइन किया गया है तो सभी को लगता है कि वह ऐसा ही है और वनराज को देखकर लोग मेरे बारे में राय बनाने लगते हैं. 

सुधांशु ने कहा, ट्रोलिंग बुरी लगती है लेकिन अगर ऐसा ना हो तो और बुरा लगता है. ऐसा लगता है कि मेरा किरदार मर रहा है. यह बहुत ही अहम है क्योंकि इससे पता चलता है कि लोग आपका काम देख रहे हैं. अगर नफरत नहीं होगी तो वनराज के लिए प्यार भी नहीं होगा. मैं इसे इस तरह देखता हूं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने