अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे छोटे पर्दे का एक पॉपुलर चेहरा हैं. वह राजन शाही के शो में अनुपमा में वनराज शाह के रोल में नजर आते हैं. वनराज शो में अनुपमा का एक्स पति है जिसने अपनी पत्नी की जिंदगी को मुश्किल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सुधांशु पांडे उर्फ वनराज को अपने रोल के लिए काफी क्रिटिसिज्म भी मिला लेकिन इससे ये तो साफ है कि वनराज अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं. लेकिन यह आर्टिकल उनके बारे में नहीं है बल्कि ये उनके बेटे निर्वाण के बारे में है. सुधांशु पांडे ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा मैसेज लिखा किस तरह छोटा सा निर्वाण आज एक हैंडसम लड़का बन चुका है. सुधांशु पांडे ने निर्वाण की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश करते हुए एक लंबा मैसेज लिखा. अपने इमोशनल नोट में उन्होंने लिखा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि समय इतनी तेजी से बीत गया और निर्वाण अब एक यंग मैन बन गया है. उन्होंने उस दिन को याद किया जब उनका जन्म हुआ था और उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने सोचा था कि निर्वाण भगवान का सबसे अच्छा गिफ्टा था.
सुधांशु पांडे ने उन्हें ढेर सारा प्यार, गुड लक, हेल्थ और सक्सेस विश की और'लव यू माय बेबी' के साथ अपना मैसेज लिखा. तस्वीर में निर्वाण ने काले और सफेद रंग का सूट पहना हुआ है. निर्वाण असल में अपने पिता से काफी मिलते जुलते हैं. नील नितिन मुकेश ने पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, "मेरे सबसे प्यारे निर्वाण को बर्थडे विश किया. मैं उनकी विनम्रता और अपने बड़ों के प्रति सम्मान और उनकी परवरिश से बेहद इंप्रेस हूं." निर्वाण के लुक और अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी को देखते हुए हमें हैरानी नहीं होगा अगर निर्वाण अपने पिता की तरह एक्टिंग इंडस्ट्री में एंट्री करेंगे. लेकिन हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि आगे क्या होता है.
अनुपमा के बारे में बताएं तो फिलहाल कहानी अनु के अमेरिका में स्ट्रगल करने के बारे में है. अनुज कपाड़िया अमेरिका में हैं और उनका आमना-सामना हो गया है. श्रुति जो अनुज से शादी करने वाली थी वह भी उनके अतीत के बारे में जानती है. उम्मीद है कि वनराज भी अनु की मुश्किलें बढ़ाने के लिए जल्द ही अमेरिका जाएगा.