अनुपमा के नए प्रोमो ने फैंस को किया दंग, बेटे का साथ छोड़ लिया नया फैसला तो लोग बोले- जिंदगी में पहली बार...

अनुपमा के नए प्रोमो ने लोगों को हैरान कर दिया है. इसमे दिखाया गया है कि अनुपमा चोरी करने वाले तोशू की मदद करने की बजाय उसे जेल में छोड़कर चली जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनुपम सीरियल में आया दिलचस्प ट्विस्ट, नया प्रोमो वीडियो कर रहा दंग
नई दिल्ली:

टीवी पर लंबे समय से स्ट्रीम हो रहे अनुपमा सीरियल में पिछले काफी वक्त से हंगामा हो रहा है. दर्शक इस सीरियल में अनुपमा की जिंदगी को काफी उत्साहित होकर देख रहे हैं और अब जब सीरियल की कहानी ने कई सालों का लंबा लीप लिया है तो फिर से कहानी में कई ट्विस्ट आ रहे हैं.अनुपमा बनी  रूपाली गांगुली, अनुज बने गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे के इस सीरियल में कहानी आए दिन नए मोड़ ले रही है और ऐसे में सीरियल का नया प्रोमो धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आया है. नए प्रोमो में अनुपमा और तोशू के बीच का किस्सा बताया गया है जिसमें अनुपमा मां के जीवन के बारे में बता रही है.

'अनुपमा' में आया मजेदार ट्विस्ट 

इंस्टाग्राम पर स्टार प्लस के आधिकारिक हैंडल पर अनुपमा का नया प्रोमो काफी दिलचस्प कहानी कह रहा है.  प्रोमो में अनुपमा अपने बेटे तोशू के साथ बिताए पलों को याद करते हुए मां के एक्सपीरिएंस पर बात करती है. इस प्रोमो में अनुपमा कहती है कि बच्चा जब तक मां की उंगली पकड़ कर चलता है, तो वो उसे हर कदम पर संभालती है और जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाती है. अगर औलाद से कोई जुर्म भी हो जाए तो, सीने पर पत्थर रख कर मां दर्द भी सह लेती है.


इसमे दिखाया गया है कि तोशू चोरी करता है और पकड़े जाने पर इल्जाम अपनी मां अनुपमा पर लगा देता है. इससे अनुपमा टूट जाती है. तोशू जेल में अनुपमा से माफी मांगते हुए कहता है कि अनुपमा उसे बचा ले. लेकिन तब अनुपमा कहती है कि ये नई अनुपमा अपने बेटे की सजा का दर्द सह लेगी लेकिन उसके गुनाहों का बोझ नहीं उठाएगी. नया प्रोमो अनुपमा के नए रूप को दिखा रहा है जिसे देखकर लगता है कि कहानी जबरदस्त मोड़ लेगी.

अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां 

अनुपमा के लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां आ रही हैं. अनुज को लगता है कि अब अनुपमा को उसकी जरूरत नहीं है तो वो उसके साथ क्यों रह रहा है. ऐसे में यशदीप उसे सलाह देता है कि अभी कुछ फैसला करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर उसने अनुपमा और श्रुति दोनों को खो दिया तो वो क्या कर पाएगा. दूसरी तरफ श्रुति की तबीयत को लेकर आध्या अनुज को कॉल करके बताती है और अपडेट देती है कि श्रुति की हालत ठीक नहीं है.

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Case: कफ़ सीरप से मौत, CAG रिपोर्ट से हड़कंप | Madhya Pradesh News | NDTV India