अनुपमा की चुप्पी नहीं अनुज कपाड़िया के गुस्से ने जीता फैंस का दिल, नया प्रोमो देख फैंस बोले- अरसे बाद दिलचस्प...

सीरियल अनुपमा में पाखी और अधिक के ट्रैक से पहले अनुज कपाड़िया का गुस्सा दिखने वाला है, जिसे लेकर #MaAn फैंस काफी खुश हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया का दिखेगा गुस्सा
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में गुस्से देखने को मिल रहा है. जहां बीते दिन अनुपमा ने डिंपी के चांटा मार कर उसकी अक्ल ठिकाने लगाई थी तो वहीं अब सीरियल में अनुज कपाड़िया का गुस्सा देखने को मिलने वाला है, जिसका शिकार अंकुश का नाजायज बेटा रोमिल होता हुआ नजर आएगा. इसका प्रोमो देखने के बाद फैंस शो को लेकर अपनी दिलचस्पी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अनुज के रोल में गौरव खन्ना की तारीफ करते दिख रहे हैं. 

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रोमिल शराब के नशे में कपाड़िया हाउस में पार्टी करता हुआ नजर आएगा. जबकि अंकुश उसे कुछ नहीं कह पाएगा. लेकिन अनुज का पारा बढ़ जाएगा और वह पार्टी बंद करके रोमिल पर बरसता नजर आएगा. लेकिन रोमिल अपनी गलती मानने की बजाय अंकुश को कसूरवार ठहराएगा. 

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो अनुपमा को पाखी को लेकर अधिक के व्यवहार के पारे में पता लगने वाला है, जिसे लेकर वह बेटी को समझाती नजर आएगी. लेकिन वह नहीं मानेगी.  

OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar ने 11 बागियों को दिखाया JDU से बाहर का रास्ता! RJD की बंपर लॉटरी? Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article