समर की मौत के बाद 'Anupama' में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, पांच साल के लीप के बाद क्या रूपाली गांगुली कहेंगी सीरियल को अलविदा?

टीवी सीरियल अनुपमा को लेकर रिपोर्ट सामने आई है कि जल्द ही सीरियल में पांच साल का लीप आने वाला है. कहा जा रहा है कि इस लीप से कपाड़िया और शाह परिवार की जिंदगी में बड़ा हेर-फेर होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुपमा में आने वाला है यह नया मोड़
नई दिल्ली:

हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर स्टार प्लस का फेमस शो अनुपमा (Anupama) इन दिनों खूब सुर्खियों में है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ये सीरियल घर-घर में देखा जाता है और लोगों के दिलों में बसता है. शायद यही वजह है कि इसे टीआरपी का किंग भी कहा जाता है क्योंकि अनुपमा को हर हफ्ते फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. लेकिन हाल ही में शो से सागर पारेख के कैरेक्टर समर को खत्म कर दिया गया. इस बीच अब मेकर्स इस सीरियल में और भी बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. बता दें कि इन दिनों सीरियल में अनुपमा और वनराज ने अपने बेटे समर को इंसाफ दिलाने का फैसला किया है. वहीं अनुपमा ने अनुज से मुंह मोड़ रखा है लेकिन सीरियल में अब जो ट्विस्ट आने वाला है उससे इस सीरियल की कहानी का पूरा ट्रैक ही बदल जाएगा.

टीवी सीरियल अनुपमा को लेकर रिपोर्ट सामने आई है कि जल्द ही सीरियल में पांच साल का लीप आने वाला है. कहा जा रहा है कि इस लीप से कपाड़िया और शाह परिवार की जिंदगी में बड़ा हेर-फेर होने वाला है. इस बीच फैंस के मन में ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) लीप के बाद शो छोड़ देंगी? तो बता दें कि ऐसा नहीं होने वाला है, क्योंकि रूपाली गांगुली शो की लीड एक्ट्रेस हैं और वो इस सीरियल में टिकी रहेंगी.

अनुपमा सीरियल (Anupama Upcoming) में मालती देवी यानी कि गुरु मां की एंट्री हो गई है. समर की मौत के बाद अब मालती देवी अनुपमा से मिलने आई हैं और उन्होंने अनुपमा को अनुज की हालत के बारे में बताया, लेकिन अनुपमा कुछ भी नहीं सुनती. ऐसे में अब देखना होगा कि मालती देवी अपने बेटे के प्यार में आकर एक खड़ूस सास बनती हैं क्या, क्योंकि उसे अनुपमा का अनुज को नजरअंदाज करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सीरियल में समर को इंसाफ दिलाने के लिए अनुपमा और वनराज को उन्हीं के परिवार का साथ नहीं मिलेगा, क्योंकि पाखी और तोषू गवाही देने से पीछे हट जाएंगे. हालांकि, अनुपमा और वनराज को अनुज का साथ मिला और वो तीनों समर के कातिल के खिलाफ एकजुट होकर उसे सजा दिलाने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी