Anupamaa: अनुपमा होगी गिरफ्तार! तो शाह परिवार के लिए बरखा संग मिलकर छोटी बहू डिंपी बनाएगी नया प्लान, आएंगे ये 5 बड़े ट्विस्ट

अनुपमा टीवी सीरियल में जल्द नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं, जिसका अंदाजा हाल ही में मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो को देखकर लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुपमा सीरियल में आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट
नई दिल्ली:

सीरियल अनुपमा में इन दिनों शाह और कपाड़िया फैमिली में बवाल देखने को मिल रहा है. समर की वाइफ डिंपी, बा और पूरी शाह फैमिली के साथ लड़ती हुई नजर आ रही है तो वहीं अनुपमा और अनुज के एक होने को लेकर माया कपाड़िया हाउस में बवाल करती हुई नजर आ रही है. हालांकि इन मुसीबतों के बीच अनुपमा अमेरिका जा पाती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं, जो कि फैंस को सीरियल देखने पर मजबूर कर देंगे. 

नकुल की बढ़ेगी जलन

जब से मालती देवी ने अनुपमा को यूएसए में डांस अकादमी के प्रमुख की जिम्मेदारी दी है, तब से नकुल गुस्से में नजर आ रहा हैं. वहीं उसका गुस्सा इस हद तक पहुंच जाता है कि वह अनुपमा को घायल करने का प्लान बनाता है. दरअसल, वह एक फूलदान में कांच के टुकड़े रखता है और अनुपमा के साथ प्रतियोगिता रखने के लिए मालती देवी से कहता है. इसी दौरान अनुपमा घायल हो जाती है, जिसके बाद गुरुमां मालती देवी पूछेगी कि वहां कांच के टुकड़े कहां से आए और नकुल से सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए कहेगी. इसके कारण नकुल परेशान होता नजर आएगा. खबरों की मानें तो नकुल की जलन अनुज को दिख जाएगी और वह उसे सबक सिखाने की कोशिश करेगा.  

Advertisement

पाखी संभालेगी अनुपमा की जिम्मेदारी

इसके अलावा आप देखेंगे कि बरखा और माया को सबक सिखाने के लिए पाखी कपाड़िया हाउस में एंट्री लेगी और अनुपमा और अनुज के खिलाफ माया और बरखा की चालों को नाकामयाब करती नजर आएगी. वहीं डिंपी को भी सबक सिखाती दिखेगी. 

Advertisement

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत