'अनुपमा' के आगे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने टेके घुटने, देखें TRP लिस्ट में किस सीरियल ने मारी बाजी

अनुपमा, गुम हैं किसी के प्यार में, कुंडली भाग्य, ये रिश्ता क्या कहलाता है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे सीरियल की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टॉप 5 टीवी सीरियल की लिस्ट में कौन रहा आगे
नई दिल्ली:

सीरियल की कहानी में आए दिन उतार चढ़ाव आते हैं, जिसके चलते दर्शक भी अपना फेवरेट बदलते हैं. वहीं इसका असर टीआरपी लिस्ट में भी देखने को मिलता है. जहां कोई नंबर 1 बन जाता है तो कोई टॉप 5 से बाहर हो जाता है. इसी बीच 
वीकली टॉप 5 सीरियल की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें चौंकाने वाले अपडेट सामने आया है, जो कि अनुपमा से लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के लिए झटका सामने आया है. 

टेलीचक्कर के इंस्टाग्राम पेज पर इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट दी गई है, जिसमें पहले नंबर पर 2.3 की टीआरपी हासिल करते हुए अनुपमा है. जबकि दूसरे नंबर पर 2.1 की टीआरपी से गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल है. तीसरे नंबर पर 1.9 की टीआरपी से कुंडली भाग्य है. चौथे नंबर पर 1.7 की टीआरपी से ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल है. वहीं पहले से पांचवे पायदान पर 1.7 की टीआरपी हासिल करते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहुंच गया है. 

Advertisement

सीरियल के ट्रैक की बात करें तो अनुपमा में पाखी के गायब होने से मचा कोहराम अब खत्म हो गया है. लेकिन अब एक नई मुसीबत गुरुमां मालती देवी कपाड़िया हाउस में एंट्री कर चुकी है. जबकि गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल की बात करें तो ईशान की मां ईशा के एक्सीडेंट की खबर ने सवि और ईशान को चौंका दिया है. वहीं ईशान मां की मौत का कुसूरवार खुद को मान रहा है. ये रिश्ता क्या कहलाता है की बात करें तो अभिमन्यु, अक्षरा की दोस्ती को प्यार समझता हुआ नजर आ रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Blood Donate कर बचाई 20 लाख जानें, सबसे बड़े ब्लड डोनर के खून में क्या था खास? James Harrison