अनुपमा से लेकर गुम हैं किसी के प्यार में तक, किस सीरियल ने मारी बाजी तो कौन हुआ लिस्ट से बाहर, देखें TRP लिस्ट

बार्क इंडिया ने इस साल के 37वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट हाल में जारी की. आइए जानते है कि इस हफ्ते कौन से शो ने बाजी मारी और कौन नीचे फिसला, वहीं किस नए शो ने टीआरपी लिस्ट में एंट्री ली है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
टीआरपी लिस्ट में अनुपमा ने मारी बाजी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • TRP लिस्ट में किस सीरियल ने मारी बाजी
  • कौनसा सीरियल हुआ टीआरपी लिस्ट से बाहर
  • अनुपमा से लेकर GHKKPM तक जानें किसकी कितनी है टीआरपी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री में BAARC टीआरपी की लिस्ट ही ये बताती है कि कौन सा टीवी शो आपका पसंदीदा है और किसे दर्शक कौन से पायदान पर रखते हैं. बार्क इंडिया ने इस साल के 37वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट हाल में जारी की. आइए जानते है कि इस हफ्ते कौन से शो ने बाजी मारी और कौन नीचे फिसला, वहीं किस नए शो ने टीआरपी लिस्ट में एंट्री ली है.

सबसे आगे चल रहा 'अनुपमा'

BAARC टीआरपी की लिस्ट में एक बार फिर अनुपमा ही पहले पायदान पर बना हुआ है. 2.4 रेटिंग के साथ रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ये शो नए-नए ट्विस्ट्स और टर्न्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर है भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा का शो 'गुम है किसी के प्यार में'. 2.1 रेटिंग के साथ इस शो ने अपनी जगह बनाई हुई है. तीसरे स्थान पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने वापसी की है. वहीं लीप के बाद अब सीरियल इमली की रेटिंग में सुधार आया है रही, ये चौथे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.

इस शो को लगा सबसे तगड़ा झटका

इस लिस्ट में छठें नंबर पर जगह बनाया है सीरियल ‘ये हैं चाहतें' सीरियल ने. इधर शो में लीप आने के बाद भी सीरियल 'पांड्या स्टोर' की रेटिंग नहीं सुधरी और ये 7वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. सीरियल  'तेरी मेरी डोरियां' नीचे खिसक कर आठवें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं नौवें स्थान पर सीरियल भाग्य लक्ष्मी, जो पहले 10वें स्थान पर था. वहीं सबसे बड़ी गिरावट आई है, सीरियल कुंडली भाग्य में, जो तीसरे नंबर से सीधे 10वें नंबर पर पहुंच गया है.   

Featured Video Of The Day
Putin India Visit:राष्ट्रपति भवन में President Droupadi Murmu से मिलेंगे पुतिन, देखें तैयारी|PM Modi
Topics mentioned in this article