धमाकेदार ट्विस्ट के बीच अनुपमा की डॉली ने छोड़ा सीरियल, एकता सरैया ने बताई वजह

सीरियल अनुपमा में नए-नए ट्विस्ट के बीच वनराज की बहन डॉली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एकता सरैया ने सीरियल को अलविदा कह दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
धमाकेदार ट्विस्ट के बीच अनुपमा की डॉली ने छोड़ा सीरियल, एकता सरैया ने बताई वजह
अनुपमा सीरियल को एकता सरैया ने कहा अलविदा
नई दिल्ली:

सीरियल अनुपमा में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट आता दिख रहा है, जिसने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. लेकिन इन सबके बीच एक एक्ट्रेस शो को अलविदा कह दिया है, जो और कोई नहीं वनराज की बहन और अनुपमा की ननद डॉली यानी एक्ट्रेस एकता सरैया हैं, जो काफी वक्त से सीरियल में नजर नहीं आ रही थीं. वहीं अब साफ हो गया है कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है. वहीं उनके ऐसा करने की वजह भी सामने आ गई है. 

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सीरियल छोड़ने की वजह का खुलासा करते हुए कहा, '' अनुपमा में मेरा रोल अच्छा था. लेकिन कई सारी कहानी चल रही थी. इस दौरान मुझे नया शो क्योंकि 'सास मां बहू बेटी होती है' का ऑफर मिला क्योंकि मेरे लिए दोनों शो करना मुश्किल होता इसलिए मैने प्रोडक्शन टीम से बात की और उन्होंने मेरी बात को समझा. मैं शुक्र गुजार हूं कि राजन शाही ने ये रोल करने का मुझे मौका दिया. 

Advertisement

एकता सरैया के नए शो की बात करें तो 'क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है' में वह निगेटिव रोल अदा करती हुई नजर आ रही हैं. जबकि 'अनुपमा' सीरियल में डॉली का किरदार काफी पॉजीटिव था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि इस नए शो में भी लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shopian Encounter: आतंकियों से बरामद हथियारों से कई खुलासे हो गए | Sawaal India Ka | NDTV India