Anupamaa के सेट पर इस शख्स के एंट्री से होगा बड़ा बदलाव, बदलेगा या सुधर जाएगा अनुपमा और वनराज का रिश्ता ?

मशहूर टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ घरवाले अनुपमा और वनराज के तलाक से परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ वनराज के अचानक से गायब हो जाने से अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अनुपमा (Anupamaa)
नई दिल्ली:

मशहूर टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ घरवाले अनुपमा और वनराज के तलाक से परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ वनराज के अचानक से गायब हो जाने से अनुपमा (Anupamaa) की जिंदगी में भूचाल आ जाता है. अनुपमा बिना कुछ सोचे समझे वनराज को ढूंढना शुरू कर देती हैं. अब अनुपमा शो में एक नए शख्स की एंट्री होने जा रही है. वहीं स्टोरी इसी के इर्द गर्द घुमती दिखाई देगी. वहीं दूसरी तरफ काव्या (Kavya) लगातार अनुपमा को वनराज के गायब होने के लिए दोषी ठहरा रही हैं. काव्या वनराज के गायब होने से अपने आप को अधूरा महसूस करती हैं.

दरअसल अनुपमा को डॉ. अद्वैत खन्ना का फोन आता है. वे अनुपमा को बताते हैं कि उनके पति यानि कि वनराज की जान खतरे में है. इस बात को जानकर अनुपमा (Anupamaa) दंग रह जाती हैं. बता दें कि डॉ. अद्वैत खन्ना अनुपमा के पुराने दोस्त हैं जो म्यूजिक थैरेपी से लोगों का इलाज करते हैं.

Advertisement

Advertisement

ये तो थी रील लाइफ वहीं अगर हम रियल लाइफ की बात करें तो सेट पर काफी मस्ती और फन देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सेट पर सभी लोग काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही सीरियल में एक नया मोड देखने को मिलने वाला है. फिलहाल तो फैंस के इस वीडियो  पर जमकर रिएक्शन आ रहे है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: नागा साधु के बारे में क्या जानते हैं विदेशी? सुनिए France की महिला की जुबानी