Anupama Episode Update: अनुपमा की सौतन काव्या के बच्चे का सच आया सामने, शाह परिवार के पैरों तले खिसकी जमीन, फैंस को लगेगा झटका

Anupama Episode Update: अनुपमा के 31 अगस्त के एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है. जहां काव्या अपनी प्रेग्नेंसी का सच शाह फैमिली को बताती नजर आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Anupama Episode Update: अनुपमा के 31 अगस्त के एपिसोड में होगा ये
नई दिल्ली:

Anupama Episode Update: अनुपमा में क्या होने वाला है? अनुपमा में काव्या के बच्चे का सच क्या है? अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ? अनुपमा में 31 अगस्त को क्या होगा? इन सवालों के जवाब हम #MaAn फैंस के लिए लेकर आए हैं, सीरियल अनुपमा की टीआरपी जहां आसमान छू रही है तो वहीं मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाकर ऑडियंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा रहे हैं. तभी तो मेकर्स द्वारा अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो को देखकर फैंस कह रहे हैं कि अब क्या होने वाला है क्योंकि एक तूफान कपाड़िया और शाह फैमिली के पैरों तले जमीन खींच देगा. 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में अधिक और रोमिल के बीच झगड़ा बढ़ने वाला है. दरअसल, आप देखेंगे कि अधिक पैसे चुराएगा और रोमिल को वापस भेजने के लिए टिकट बुक करेगा, जिसमें बरखा अपने भाई का साथ देगी. इसके कारण एक बार फिर कपाड़िया हाउस में हंगामा होगा, जिसके चलते अनुपमा एक अहम फैसला करती हुई नजर आएगी. 

बता दें, डिंपी और समर के बंटवारे के बाद से शाह फैमिली पर कोई ना कोई मुसीबत आ रही है. जबकि अनुपमा की लाइफ में एक बार फिर गुरुमां मालती देवी की एंट्री हो गई है.  

Featured Video Of The Day
Weather Update: कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया बारी बारिश का Alert | Punjab | MP | Odisha | HP
Topics mentioned in this article