अनुपमा के घर में होगी सौतन काव्या की गोदभराई, लेकिन एक खुलासे से फिर मचेगा हंगामा, धमाकेदार होगा अपकमिंग ट्विस्ट 

Anupama 27th July 2023 Written Update: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में काव्या की गोदभराई होने वाली है, जिसका फंक्शन कपाड़िया हाउस में रखा जाएगा. वहीं इसमें कई हंगामे देखने को मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीरियल अनुपमा में होगी काव्या की गोदभराई
नई दिल्ली:

Anupama Written Episode: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड के चलते फैंस अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है? इसे लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. दरअसल, इन दिनों सीरियल में काव्या की प्रेग्नेंसी, गुरुमां की धमकी और समर का डिंपी का साथ देकर अनुपमा के खिलाफ जाना फैंस का ध्यान खींच रहा है. इसी बीच आने वाले एपिसोड में काव्या का एक सच कपाड़िया और शाह फैमिली में एक बार फिर बवाल मचाने वाला है. 

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो की बात करें तो काव्या परेशान नजर आ रही है और सोचती है कि वह अब वनराज को धोखा नहीं दे सकती और उसे सच्चाई बता देनी चाहिए. इसके बाद बेबी शॉवर यानी गोदभराई का फंक्शन कपाड़िया हाउस में शुरु होते हुए दिखता है. जहां वनराज, काव्या से कहता है कि उनका बच्चा उनकी खुशी की कुंजी है क्योंकि उसने दुनिया में आने से पहले दोनों को मिला दिया है. इसे सुनकर काव्या परेशान हो जाती है, जिसके चलते अनुपमा उससे पूछती है कि क्या हुआ?

Advertisement

करंट ट्रैंक की बात करें तो गुरुमा मालती देवी के झांसे में फंसे समर और डिंपी गुरुकुल में काम करने के लिए राजी हो जाते हैं. इसके चलते शाह हाउस में बड़ा हंगामा होता है और डिंपी एक बार फिर बद्तमीजी पर उतर आती है और तोषू को खरी खोटी सुनाती है. लेकिन इस बार अनुपमा नहीं बल्कि किंजल अपने पति के लिए खड़ी होती है. वहीं अनुपमा अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए गुरुमां को चुनौती देती हुई नजर आती है. 

Advertisement

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad On Waqf Bill: वक्फ बिल पर नगीना सांसद चंद्रशेखर | Waqf Amendment Bill