कामयाब होगा मालती देवी का प्लान, बेटे समर के बाद पाखी और तोषू भी होंगे अनुपमा से दूर, प्रोमो देख फैंस बोले- यह अच्छा शो था लेकिन...

Anupama New Promo: सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें एक बार फिर अनुपमा पर दुखों का पहाड़ टूटता हुआ दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Anupama New Promo: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों उथल पुथल देखने को मिल रहा है. जहां मालती देवी ने अपनी नई प्लानिंग के चलते डिंपी और समर को अपने गुरुकुल का हिस्सा बना दिया है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में तोषू और पाखी भी उनके इशारों पर नाचते नजर आएंगे. ऐसा हम नहीं बल्कि अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो कह रहा है. वहीं इस प्रोमो को देखकर फैंस का भी पारा बढ़ गया है. 

लेटेस्ट प्रोमो में अनुपमा, अपने बच्चों यानी पाखी, समर और तोषू के साथ आंख मिचौली खेलती हुई नजर आ रही हैं.  वहीं कुछ पल बाद उसके आसपास कोई नहीं होता और बच्चों की तस्वीर टूटी हुई नजर आती है. हालांकि यह केवल अनुपमा का सपना होता है. लेकिन वह डरी हुई नजर आती है. जबकि अनुज उसका साथ देने की बात कहता नजर आता है. 

Featured Video Of The Day
Badminton खेलते वक्त 16 साल के बच्चे की Current लगने से मौत, CCTV में कैद हुई घटना
Topics mentioned in this article