लीप के बाद अनुपमा सीरियल को कहा इस अहम एक्ट्रेस ने अलविदा, बोलीं- मैं इस शो का हिस्सा...

Anupama Actress Quits Post Leap: अनुपमा सीरियल में हाल ही में पांच साल का लीप आया है, जिसके बाद अनुपमा, अनुज कपाड़िया और वनराज शाह अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लीप के बाद अनुपमा सीरियल को कहा इस अहम एक्ट्रेस ने अलविदा, बोलीं- मैं इस शो का हिस्सा...
Muskan Bamne Quits Anupama मुस्कान बामने ने छोड़ा अनुपमा सीरियल
नई दिल्ली:

Anupama Actress Muskan Bamne Quits Post Leap: अनुपमा सीरियल में हाल ही में पांच साल का लीप आया है, जिसके बाद अनुपमा, अनुज कपाड़िया और वनराज शाह अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. जबकि अनुपमा अमेरिका में अपनी जिंदगी की राहों में फंसती हुई दिख रही है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड कैसा होगा. यह तो नहीं पता. लेकिन एक अहम एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कहा दिया है. वहीं इसकी वजह सीरियल में आया लीप है. 

दरअसल, टेलीचक्कर के मुताबिक, पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने ने सीरियल अनुपमा को अलविदा कह दिया है. पोस्ट के कैप्शन में कहा गया, मुस्कान बामने ने #anupamaa छोड़ दिया और कहा है कि लीप के बाद वह शो का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं और मां की भूमिका नहीं निभाना चाहतीं. 

बता दें, अनुपमा सीरियल में लीप के बाद अभी सिर्फ रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा और सुधांशू पांडे अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Operation Sindoor के तहत त्राल में 3 जैश Terrorists ढेर, 48 घंटे में 6 ढेर
Topics mentioned in this article