अनुज कपाड़िया का तो पता नहीं लेकिन अनुपमा में होने जा रही डैशिंग एक्टर की एंट्री, फैंस बोले- अब खत्म हुआ इंतजार...

स्टार प्लस के अनुपमा सीरियल में नए एक्टर की एंट्री हो गई है. जबकि हाल ही में राघव के किरदार में मनीष गोयल शो का हिस्सा बनते हुए नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anupama New Entry: अनुपमा में एक और एक्टर की हुई एंट्री
नई दिल्ली:

Anupama new entry: स्टार प्लस के अनुपमा सीरियल में हाल ही में राघव के रोल में मनीष गोयल की एंट्री हुई है, जिसके प्रोमो ने तो फैंस का ध्यान खींचा ही. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में भी दर्शकों का ध्यान उनका किरदार खींचता नजर आ रहा है. हालांकि फैंस को अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना का शो में आने का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उससे पहले फैंस के लिए एक गुड न्यूज है कि शो में एक डैशिंग एक्टर की एंट्री होने वाली है, जिसके चलते फैंस का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है और फैंस अनुपमा सीरियल में रोमांस का तड़का लगता हुआ देखने के लिए बेकरार हैं. 

सामने आई खबरों के अनुसार, रणदीप राय अनुपमा सीरियल में नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि उनका किरदार माही से जुड़ा होगा. इसे जानने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नही है. जहां वह माही के किरदार के साथ उनके रोमांस को देखने के लिए बेताब हैं तो वहीं फैंस को इंतजार है कि अनुपमा से रणदीप राय के किरदार का क्या कनेक्शन होगा. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि रणदीप राय बालिका वधू 2 और ये उन दिनों की बात है से काफी पॉपुलर हुए हैं. वहीं बड़े अच्छे लगते हैं 2 जैसे शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं, जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. 

Advertisement

सीरियल की बात करें तो हाल ही में एक प्रोमो में अनुपमा को राघव के घायल हाथ की देखभाल करते हुए दिखाया गया है, जबकि खुद अनुपमा अपनी परेशानियों से जूझ रही है. माहौल में टेंशन साफ झलक रही है—जहां राघव का दर्द बाहर से नजर आ रहा है, वहीं उसकी आंखों में छिपा गहरा इमोशन उसके अतीत की किसी अनसुलझी कहानी का इशारा कर रहा है. हमेशा दूसरों का सहारा बनने वाली अनुपमा अब राघव के दर्द को भी अपनाती नजर आ रही है. इसके चलते अनुपमा की लाइफ में काफी परेशानियां देखने को मिल रही है. लेकिन रणदीप का किरदार शो में पॉजीटिव ट्रैक लेकर आता है या नेगेटिव यह तो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chaitra Navratri 2025: Ram Navami के लिए फूलों से सजी Ayodhya नगरी, देखकर मंत्रमुग्ध हुए भक्त