अनुपमा हुई गुमशुदा, नया प्रोमो देख चकराया फैंस का दिमाग, बोले- और कितना नया सफर

Anupama Update In Hindi: अनुपमा' की जिंदगी में फिर  नया मोड़ आने वाला है, जिसकी झलक नए प्रोमो देखने को मिली है. इसे देखने के बाद फैंस को झटका लगा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anupama Promo: अनुपमा का आया नया प्रोमो
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की टीआरपी धीरे धीरे कम होती नजर आ रही है, जिसके चलते मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. अब तक आपने सीरियल में देखा कि वसुंधरा गौतम को उनके सीक्रेट को छुपाने का काम सौंपती है, जिसके चलते एक सोची-समझी चाल के तहत गौतम, किंजल के ऑफिस से चोरी करने का एक वीडियो दिखाता है और शाह परिवार को ब्लैकमेल करता है कि अगर वे किंजल को बचाना चाहते हैं तो वे अनुपमा पर राघव का सपोर्ट करना बंद करने का दबाव डालें. इसके चलते सभी अनुपमा के खिलाफ हो जाते हैं. लेकिन अब मेकर्स नया ट्विस्ट शो में लाने वाले हैं. 

गुमशुदा होगी अनुपमा

लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा राघव की बेगुनाही साबित करने की कोशिश करती दिख रही है, जिसके चलते उसकी फैमिली में बहस शुरू हो गई हैं. वहीं इसी ट्विस्ट के चलते अब अनुपमा में ड्रामेटिक ट्विस्ट आने वाला है. मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में अनुपमा गुमशुदा होती दिख रही है. जबकि उसकी तस्वीर वाले पोस्टर दीवारों पर लगे दिखाई दिखाई दे रहे हैं और उन्हें ढूंढने की मदद मांगते दिख रहे हैं. 

Advertisement

दूसरी तरफ अनुपमा को एक बस में बैठे देखा जा सकता है. जबकि वह टूटी हुई और खोई हुई लग रही है. ऐसा लग रहा था कि गाड़ी किसी अज्ञात जगह जा रही है, जो उसकी वर्तमान मानसिक स्थिति को दिखाती है. इस प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, अनुपमा की ना कोई खबर है और ना ही उसका पता. उनके नए सफर की कहानी जानने के लिए देखते रहिए अनुपमा सोमवार से रविवार. 

Advertisement

प्रोमो को देखने के बाद दर्शकों और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, और कितना नया सफर. मुझे लगता है वह 67 की हो चुकी होगी अब तक. दूसरे यूजर ने लिखा, अब तक का सबसे सही फैसला. तीसरे यूजर ने लिखा, आएगी तो वापस शाह हाउस ही. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh Simhachalam Temple Wall Collapse: दीवार गिरने से 8 की मौत, कई जख्मी, जानें पूरी खबर