स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की टीआरपी धीरे धीरे कम होती नजर आ रही है, जिसके चलते मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. अब तक आपने सीरियल में देखा कि वसुंधरा गौतम को उनके सीक्रेट को छुपाने का काम सौंपती है, जिसके चलते एक सोची-समझी चाल के तहत गौतम, किंजल के ऑफिस से चोरी करने का एक वीडियो दिखाता है और शाह परिवार को ब्लैकमेल करता है कि अगर वे किंजल को बचाना चाहते हैं तो वे अनुपमा पर राघव का सपोर्ट करना बंद करने का दबाव डालें. इसके चलते सभी अनुपमा के खिलाफ हो जाते हैं. लेकिन अब मेकर्स नया ट्विस्ट शो में लाने वाले हैं.
गुमशुदा होगी अनुपमा
लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा राघव की बेगुनाही साबित करने की कोशिश करती दिख रही है, जिसके चलते उसकी फैमिली में बहस शुरू हो गई हैं. वहीं इसी ट्विस्ट के चलते अब अनुपमा में ड्रामेटिक ट्विस्ट आने वाला है. मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में अनुपमा गुमशुदा होती दिख रही है. जबकि उसकी तस्वीर वाले पोस्टर दीवारों पर लगे दिखाई दिखाई दे रहे हैं और उन्हें ढूंढने की मदद मांगते दिख रहे हैं.
दूसरी तरफ अनुपमा को एक बस में बैठे देखा जा सकता है. जबकि वह टूटी हुई और खोई हुई लग रही है. ऐसा लग रहा था कि गाड़ी किसी अज्ञात जगह जा रही है, जो उसकी वर्तमान मानसिक स्थिति को दिखाती है. इस प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, अनुपमा की ना कोई खबर है और ना ही उसका पता. उनके नए सफर की कहानी जानने के लिए देखते रहिए अनुपमा सोमवार से रविवार.
प्रोमो को देखने के बाद दर्शकों और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, और कितना नया सफर. मुझे लगता है वह 67 की हो चुकी होगी अब तक. दूसरे यूजर ने लिखा, अब तक का सबसे सही फैसला. तीसरे यूजर ने लिखा, आएगी तो वापस शाह हाउस ही.