पहले एक और फिर अब दो भी... TRP लिस्ट में धराशायी हुई अनुपमा, 'ये रिश्ता...' को भी लगा झटका, देखें कौन सा सीरियल रहा टॉप 5 में

बार्क टीवी टीआरपी ने साल 2003 के 43वें हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे बड़ा झटका रुपाली गांगुली के पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupama) को लगा है. जिसकी पहले नंबर की पोजिशन ही चली गई है. इस शो को दूसरा स्थान भी नहीं मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
TRP list: पहले के बाद अनुपमा से दूसरा स्थान भी छिन गया
नई दिल्ली:

Top 5 Serial TRP List: रुपाली गांगुली का फेसम टीवी शो 'अनुपमा' की इस हफ्ते की TRP धराशायी हो गई है. बार्क टीवी टीआरपी की लेटेस्ट रिपोर्ट्स (Barc TV TRP)  को देखकर तो यही लगता है कि इस सीरियल की पॉपुलैरिटी कम हुई है. इस लिस्ट में बड़ा उलटफेर हुआ है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 'अनुपमा' से आगे 'गुम है किसी के प्यार में' और 'तेरी मेरी डोरियां' जैसे शोज निकल गए हैं. हर कोई इस लिस्ट को देखकर हैरान है. आइए जानते हैं इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट को...

1. गुम है किसी के प्यार में 

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा का शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisi ke Pyaar Mein) इस हफ्ते नंबर वन पोजिशन हासिल किए हुए है. इस शो ने 'अनुपमा' की नंबर वन का ताज छीन लिया है. इस शो की रेटिंग 2.4 है.

2. तेरी मेरी डोरियां 

हिमांशी पराशर और विजयेंद्र कुमेरिया का पॉपुलर टीवी शो 'तेरी मेरी डोरियां' (Teri Meri Dooriyan) टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. 'अनुपमा' को पीछे छोड़ते हुए इस शो ने इस हफ्ते 2.0 रेटिंग हासिल की है.

Advertisement

3.अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सबसे फेमस और पॉपुलर शो 'अनुपमा'  (Anupamaa) को इस हफ्ते की टीआरपी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. पहले नंबर का यह शो अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. 'अनुपमा' को सिर्फ 1.9 की रेटिंग मिली है.

Advertisement

4. पांड्या स्टोर

बार्क टीवी टीआरपी के इस हफ्ते की लिस्ट में चौथा नंबर 'पांड्या स्टोर' (Pandya Store) को मिला है. स्टार प्लस के इस शो को इस हफ्ते की टीआरपी में 'अनुपमा' से थोड़ा कम 1.8 की रेटिंग मिली है.

Advertisement

5. इमली 

टीवी टीआरपी की लिस्ट में पांचवा नंबर फेसम शो 'इमली' (Imlie) को मिला है. लीप के बाद इस शो की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ी है. 'इमली' और 'पांड्या स्टोर' को समान 1.8 की रेटिंग मिली है.

Advertisement

टीवी TRP लिस्ट में बाकी शोज का हाल

बार्क टीवी टीआरपी के इस हफ्ते की लिस्ट में 6वें नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो है. प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के इस शो ने 1.6 रेटिंग हासिल की है. इसके बाद 7वें नंबर पर दिलीप जोशी का शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है. इस शो की रेटिंग भी 1.6 है.  टीआरपी लिस्ट में 8वीं पोजिशन पर कलर्स टीवी का फेमस शो 'शिव शक्ति' है. जिसे 1.6 की रेटिंग मिली है. इसके बाद  'बातें कुछ अनकही सी' और 'भाग्य लक्ष्मी' का नंबर आता है. दोनों 9वें और 10वें नंबर पर हैं. इन दोनों शोज ने भी 1.6 की रेटिंग हासिल की है.

Featured Video Of The Day
Oppo Reno 13 Series Launch: 50MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग! | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article