TRP लिस्ट में बड़ा उलटफेर, क्वीन बनीं अनुपमा तो राजा से रंक बना तारक मेहता का उल्टा चश्मा, टॉप 5 सीरियल की लिस्ट

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में अनुपमा सीरियल ने बाजी मार ली है. जबकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 5 से बाहर हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
टीआरपी लिस्ट में अनुपमा आया नंबर वन पर
नई दिल्ली:

टीआरपी की लिस्ट में हमेशा टॉप 1 पोजीशन में रहने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा को इस बार बड़ा धक्का लगा है क्योंकि वह BARC द्वारा इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट से बाहर हो गया है. जबकि सीरियल अनुपमा एक बार फिर अपना डंका बजाते हुए पहले नंबर पर विराजमान हो गई है. इसे सुनकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फैंस को जहां झटका लगेगा तो वहीं #MaAn फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. BARC द्वारा इस लिस्ट में इस हफ्ते रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा पहले पायदान पर आ गया है. वहीं इसे टीआरपी लिस्ट में 2.7 रेटिंग दी गई है. गौरतलब है कि अनुपमा सीरियल में इन दिनों शाह परिवार में बटंवारा और कपाड़िया हाउस में पाखी पर हुई घरेलू हिंसा का ट्रैक चल रहा है. 

दूसरे नंबर पर सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में है, जो कि 2.3 रेटिंग हासिल कर चुका है. ट्रैक की बात करें तो सवि की रैगिंग के खिलाफ उठाई आवाज और ईशान से उसकी तकरार दर्शकों को पसंद आ रही है. 

Advertisement

तीसरे नंबर पर अनुपमा और गुम हैं किसी के प्यार में के पीछे ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल है, जिसे 2.2 रेटिंग मिली है. वहीं इस सीरियल में अभिनव की मौत के बाद अभिमन्यु और अक्षरा की जिंदगी दिखाई जा रही है. 

Advertisement

चौथे नंबर पर सीरियल शिव शक्ति है, जो कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है. इसे दर्शकों की 2.1 रेटिंग मिली है, जो कि लाजवाब है. पांचवे नंबर की बात करें तो भाग्य लक्ष्मी दर्शकों का दिल जीतते हुए 2.1 की टीआरपी हासिल की है, जो कि पिछले हफ्ते की 1.8 से ज्यादा है. जबकि छठे पर ये हैं चाहतें, सातवें पर फालतू, आठवें पर कुंडली भाग्य, नौंवे पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा और 10वें पर सीरियल इमली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: NDTV पर 5 मंत्री एक साथ EXCLUSIVE | Nirmala Sitharaman | Income Tax Slab