महाकुंभ से लौटीं अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, फैंस से बोलीं- सबके पाप धोऊंगी...

अनुपमा सीरियल की शूटिंग से ब्रेक लेकर टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली हाल ही में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुंभ पहुंची रुपाली गांगुली
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली हाल ही में अनुपमा सीरियल की बिजी शूटिंग के शेड्यूल से ब्रेक लेकर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचीं. वहीं उनके साथ पति अश्विन वर्मा और उनके बेटे रुद्रांश भी थे, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम फैंस को वीडियो और तस्वीरों के जरिए दिखाई. इसमें वह त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान और आध्यात्मिक नेताओं के साथ आरती में शामिल होने सहित पवित्र अनुष्ठानों में भाग लेती हुई दिख रही हैं. इसके बाद जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्होंने पैपराजी को पोज दिए. 

वीडियो में रूपाली गांगुली अपने कुंभ एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए कहती हैं, आप सभी को जाना चाहिए. गंगाजल लेके आई हूं. सबके पाप धोउंगी. इस वीडियो को देख फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं हार्ट इमोजी से रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. 

वीडियो को शेयर करते हुए रूपाली ने कैप्शन में लिखा, “जीत और दिवा को इस खूबसूरत सफर के लिए शुभकामनाएं! प्यार, खुशी और एक सार्थक उद्देश्य से भरी शादी वास्तव में प्रेरणादायक है. आपका आने वाला जीवन शानदार हो.”

Featured Video Of The Day
PM Modi और Putin की मीटिंग से Donald Trump बैचेन क्यों? | Kachehri With Shubhankar Mishra