दुल्हनिया डिंपी संग नाचीं सासूमां अनुपमा, मेरे सामने वाली खिड़की गाने पर रुपाली गांगुली ने किया डांस

Rupali Ganguly Dance Video: टीवी सीरियल अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने ऑनस्क्रीन बहू डिंपी यानी निशि सक्सेना के साथ मेरे सामने वाली खिड़की पर गाने पर डांस वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुल्हनिया डिंपी संग नाचीं सासूमां अनुपमा, मेरे सामने वाली खिड़की गाने पर रुपाली गांगुली ने किया डांस
अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और निशि सक्सेना ने डांस वीडियो शेयर किया है
नई दिल्ली:

Anupama Actress Rupali Ganguly Dance Video: टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में नंबर वन रहने वाला शो है. वहीं इस सीरियल में अनुपमा के किरदार में रुपाली गांगुली ने फैंस के दिलों में जगह बना ली. इसके चलते वह सोशल मीडिया पर फैंस के लिए नए नए वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी बीच उन्होंने बहू डिंपी, जिसकी हाल ही में टीटू से शादी हुई है. उसके साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मेरे सामने वाली खिड़की गाने पर खूबसूरत डांस करते हुए दिख रहे हैं. लेकिन फैंस का कहना है कि उन्हें अनुज कपाड़िया के साथ भी वीडियो शेयर करना चाहिए. 

रुपाली गांगुली ने डांस वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन दिया. एक्ट्रेस ने लिखा, बसंतीज इन कुत्तों के सामने जरुर नाचना. इस सदाबहार पसंदीदा क्लासिक गाने के लिए बादाम और डिस्को हमारे खुश ऑडियंस हैं. क्लिप में फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये पर्पल वाली बसंती को मैंने जब से देखा है कोई और नहीं दिख रहा है रे बाबा. दूसरे यूजर ने लिखा, उफ्फ ये पर्पल वाली बसंती. तीसरे यूजर ने लिखा, अनुज के साथ भी एक रील बनती है. 

क्लिप की बात करें तो दुल्हन के लिबाज में डिंपी यानी एक्ट्रेस निशि सक्सेना नजर आ रही हैं. जबकि उनकी ऑनस्क्रीन सासूमां अनुपमा यानी रुपाली गांगुली पर्पल कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं दोनों सनम के मेरे सामने वाली खिड़की पर गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. जबकि आसपास कुछ डॉग्स नजर आ रहे हैं, जिन्हें रुपाली गांगुली ने बादाम और डिस्को और बसंती का नाम दिया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack News: कब बना था CM पर हमले का प्लान? | Kachehri With Shubhankar Mishra