27 साल पहले कुछ ऐसी दिखती थीं अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, गोविंदा संग वायरल हुआ डांस वीडियो, पहचान नहीं पाए फैंस, बोले- मुझे तो...

अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के साथ 27 साल पुराना डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुपाली गांगुली 27 साल पहले ऐसी दिखती थीं
नई दिल्ली:

अनुपमा टीवी का नंबर वन सीरियल है, जो टीआरपी लिस्ट में हर हफ्ते टॉप करता है. वहीं इस किरदार को फैंस के बीच फेमस करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली हैं, जो आज घर घर में फेमस हो गई हैं. वहीं फैंस उन्हें अनुपमा के रोल में पहचानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रुपाली गांगुली ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. यहां तक कि वह मिथुन चक्रवर्ती और गोविंदा जैसे टॉप एक्टर्स के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. लेकिन अब 27 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रुपाली गांगुली को देख फैंस कहते दिख रहे हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा वह अनुपमा हैं. 

रुपाली गांगुली के फैन पेज द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो 27 साल पहले आई फिल्म दो आंखे बारह हाथ का है, जिसमें अनुपमा एक्ट्रेस ने सुपरस्टार गोविंदा के साथ काम किया था. दोनों को वीडियो में डांस करते हुए देखा जा सकता है. जबकि बैकग्राउंड में आप जिसे मिल जाए उसकी जिंदगी बन जाए गाना बजता सुनाई दे रहा है. 

यंग डेज में रुपाली गांगुली का स्टनिंग लुक फैंस पहचान नहीं पा रहे हैं. जहां फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग उन्हें लेकर सवाल करते दिख रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा, सच में आप जिसे मिल जाए उसकी जिंदगी बन जाए. इसके बाद कमेंट्स की बहार आ गई. एक यूजर ने लिखा, रुपाली जी को पहचान अनुपमा से मिली है. दूसरे यूजर ने लिखा, ये अनुपमा है क्या सच में. तीसरे यूजर ने लिखा, अनुपमा बड़े पर्दे की हीरोइन थी. वहीं कई लोग इस फिल्म को देखने की बात कहते दिख रहे हैं. 

बता दें,  रुपाली गांगुली ने दो आंखें बारह हाथ के अलावा अंगारा, साहेब, सतरंगी पैराशूट, प्यार का देवता और बाहर आने तक जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं आज वह टीवी सीरियल अनुपमा में नजर आती हैं और टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. 

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hawaii Kilauea Volcano Eruption: हवाई द्वीप का किलाउआ ज्वालामुखी एक बार फिर फटा | News Headquarter