Anupama में वनराज ही नहीं इस किरदार की कहानी भी हुई खत्म, लीड एक्ट्रेस ने भी कह दिया अनुपमा सीरियल को अलविदा, फैंस बोले- अब बचा क्या

अनुपमा से कई कलाकार जा चुके हैं. हाल ही में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो छोड़ा है. अब काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा ने भी शो को टाटा बाय बाय कह दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Madalsa Sharma Quit Anupama Serial क्या वनराज की वजह से काव्या ने छोड़ा Anupama शो?
नई दिल्ली:

अनुपमा शो चार सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. इस शो को लोगों का इतना प्यार मिला है कि ये टीआरपी लिस्ट में हमेशा से टॉप पर रहा है. खास बात शो की ये रही है कि इसके हर किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया है. पॉजिटिव कैरेक्टर है तो उसे प्यार मिला है और अगर नेगेटिव से लोगों ने नफरत भी की है. अनुपमा से कई कलाकार जा चुके हैं. हाल ही में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो छोड़ा है. अब काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा ने भी शो को टाटा बाय बाय कह दिया है.

काव्या ने क्यों छोड़ा शो | Madalsa Sharma Quit Anupama Serial

जब से मदालसा ने अनुपमा छोड़ा है उसके बाद से रिपोर्ट्स आ रही हैं कि उन्होंने सुधांशु की वजह से शो छोड़ा है. अब इस पर मदालसा ने सच्चाई बताई है.


टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में मदालसा ने कहा- हर जगह पर जहां पर हमारी जर्नी की शुरुआत होती है. कभी न कभी हमे उस जर्नी को बाय बाय बोलकर आगे निकलना होता है. मेरे केस में मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि अनुपमा जैसा शो मुझे मिला. 4 साल तक मैंने अपना बेस्ट किया वहां पर, लोग वहां पर मुझे इतना प्यार करते हैं. काव्या का किरदार मेरा सबसे फाइनेस्ट किरदार है. एक दौर आया और मुझे लगा चार साल हो गए अब वक्त आ गया है कि मैं जीवन में आगे की चीजें एक्सप्लोर करूं जिंदगी में, और कुछ नया करूं.

सुधांशु की वजह से छोड़ा शो

मदालसा ने आगे कहा- मैं हर जगह पढ़कर ये थोड़ा सा बोर हो गई थी कि सुधांशु के बाद मदालसा ने शो छोड़ दिया. अरे क्यों बाबा, हर एक इंसान की अपनी एक सोच होती है या नहीं. आगे मदालसा क्या करने वाली हैं इस बारे में उन्होंने जानकारी नहीं दी है. मगर जल्द ही वो किसी नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगी.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindus Attacked: खालिदा के बेटे रहमान को हत्या की धमकी! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article