अनुपमा से रातोंरात बाहर हुई ये लीड एक्ट्रेस, मेकर्स ने दो महीने पहले ही करवाई थी एंट्री, बोलीं- पता नहीं चला कि...

अनुपमा के सेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि शो से एक्ट्रेस अलीशा परवीन का रातों रात पत्ता कट गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपमा सीरियल से रातोंरात बाहर हुई अलीशा परवीन
नई दिल्ली:

टीवी के नंबर वन शो कहे जाने वाले अनुपमा सीरियल से शॉकिंग खबर सामने आई है. दो महीने पहले शो में एक जनरेशन लीप देखने को मिला था, जिसके बाद कई नए कलाकारों की एंट्री हुई थी, जिसके बाद टीआरपी में काफी गिरावट देखने को मिली थी. इसी बीच जानकारी सामने आई है कि इन्हीं में से एक का मेकर्स ने बिना नोटिस पत्ता काट दिया है. दरअसल, जानकारी सामने आई है कि अलीशा परवीन, जो अनुपमा की बेटी राही यानी आध्या का किरदार निभा रही थीं. वह अब अनुपमा सीरियल का हिस्सा नहीं है. शो में एक्ट्रेस ने दो महीने पहले एंट्री की थी. वहीं अब उन्होंने खुद इस खबर को कंफर्म किया है. 

अलीशा ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, यह बहुत शॉकिंग और निराशाजनक है. मुझे नहीं पता कि आखिर हुआ क्या और मुझे क्यों रिप्लेस किया गया. मेरा अनुपमा के सेट पर आज आखिरी दिन था. यह बहुत अच्छा मौका था और सभी को शिवम खजुरिया के साथ मेरी कैमेस्ट्री पसंद थी. लेकिन मुझे कुछ पता नहीं क्यों मुझे रिप्लेस किया गया. 

 अनुपमा सीरियल में अनुपमा और अनुज कपाड़िया की बेटी आध्या का किरदार अलीशा परवीन निभा रही थीं. उन्होंने कहा, मेरी मीटिंग हुई थी कल और मुझे यह फैसला सुनाया गया. मैं हैरान थी लेकिन कभी कभी ऐसा होता है. मैं अपने आगे के प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दूंगी अब. वर्कफ्रंट की बात करें तो अलीशा परवीन ने टीवी शो गठबंधन से डेब्यू किया था और मातृ और तलवार जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. 

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो में माही ने अनुपमा से प्रेम के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया है. वहीं, राही भी अपनी फीलिंग्स बताने की तैयारी करती हुई नजर आई थी,जिससे हालात और ज्यादा उलझ गए. वहीं इसके कारण अनुपमा मुसीबत में पड़ी हुई नजर आती है कि वह किसे चुनती है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Bomber Dr Umar's Video: उमर का Blast से पहले का वीडियो आया सामने | Red Fort Blast | Car Blast