Anupama : अनुपमा के एक्टर पर लगा गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने का आरोप, सेट पर पहुंची पुलिस 

TV के नंबर वन शो अनुपमा के सेट से खबर सामने आई है कि एक्टर जतिन सूरी के कारण सेट पर पुलिस आ गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anupama actor : अनुपमा सीरियल के सेट पर पहुंची पुलिस
नई दिल्ली:

अनुपमा टीवी के नंबर वन शोज में से एक है, जिसमें रुपाली गांगुली लीड रोल में नजर आ रही है. इसी बीच टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट सामने आई है कि मुंबई फिल्म सिटी जहां सीरियल अनुपमा के सेट पर पुलिस आ गई. दरअसल, रुपाली गांगुली स्टारर शो में 'राजा' की भूमिका निभाने वाले एक्टर जतिन सूरी पर उनकी गर्लफ्रेंड ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. इसके बाद सेट पर पुलिस आ गई, जिसके चलते एक्टर विवादों में आ गए हैं. टेलीचक्कर के मुताबिक, ड्रामा तब शुरू हुआ जब जतिन सूरी की गर्लफ्रेंड अचानक सामने आई और उन पर गंभीर आरोप लगाने लगी. इसके बाद उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ा.

पुलिस अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे और जतिन और उनकी गर्लफ्रेंड दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गए. मीडिया से सामना होने पर जतिन ने शुरू में इन दावों को "फर्जी खबर" बताकर खारिज कर दिया था. लेकिन बाद में इस मामले पर चुप्पी साध ली. इसके चलते यह मामला सुर्खियों में आ गया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि सौभाग्यवती भव: नियम और शर्ते लागू (2023) और एक था राजा एक थी रानी (2015) में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले एक्टर जतिन सूरी ने इस साल की शुरुआत में फरवरी में टीवी पर बड़ी वापसी की और जब वह अनुपमा में शामिल हुए. अपने शो में एंट्री करने के बारे में बात करते हुए जतिन ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, सभी जानते हैं कि अनुपमा नंबर वन शो है और यहां तक की मेरे घर में भी. यह इकलौता शो है, जो मेरे घर में देखा जाता है. मेरी मां हमेशा मुझसे कहती थी, ‘काश तुम इस शो का हिस्सा बनो' हम अक्सर कहते हैं कि ब्रह्मांड हमारी सुनता है, और यह सच में सच है. अब जब मैं शो में हूं, तो वह बहुत खुश हैं. यह मेरे माता-पिता का आशीर्वाद है.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension : Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone