अनुपमा के अमेरिका जाते ही इन 5 किरदारों की होगी छुट्टी! नया ट्विस्ट देख फैंस कहेंगे- बचेगा क्या

​​​​​​​Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में नए ट्रैक की झलक प्रोमो में देखने को मिली थी. वहीं अब खबरें हैं कि 5 एक्टर्स अब शो में नजर नहीं आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Anupamaa: अनुपमा को अलविदा कहेंगे ये 5 एक्टर्स
नई दिल्ली:

Anupamaa Upcoming Episode Twist: टीवी सीरियल अनुपमा की टीआरपी में जहां लगातार  गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं स्टार प्लस के मेकर्स द्वारा शेयर किया गया नया प्रोमो फैंस का गुस्सा बढ़ा रहा है. दरअसल, हाल ही में एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें अनुपमा अमेरिका पहुंचकर एक कैफे में काम करती हुई नजर आ रही है. जबकि एक बच्ची को देखकर उसे छोटी अनु की याद आती दिख रही है. इसके बाद फैंस के मन में सवाल हैं कि अनुज और छोटी अनु कहां गए और अनुपमा अकेले अमेरिका में क्यों है. इसी बीच खबरें हैं कि शो में इस नए ट्रैक के बाद एक या दो नहीं पांच कैरेक्टर नहीं नजर आएंगे. 

अनुपमा की छोटी अनु कह सकती हैं सीरियल को अलविदा

खबरों की मानें तो सीरियल में छोटी अनु की मौत हो जाएगी. इसके चलते इस किरदार को निभाने वाली अस्मि देओ अब शो में नहीं नजर आएंगी. 

शो के मेन लीड वनराज यानी सुधांशू पांडे बीते कई दिनों से अनुपमा सीरियल से गायब हैं. लेकिन खबरें हैं कि नए ट्रैक के चलते वनराज अपनी तबीयत ठीक करने के लिए घर से दूर मेडिटेशन सेंटर चला जाएगा. 

Advertisement

रोमिल भी नहीं आएगा नजर

लेटेस्ट ट्रैक के अनुसार अनुपमा में रोमिल के बॉस्टन में पढ़ाई की बात चल रही है, जिसके चलते कयास लगाया जा रहा है कि वह शो में अब नजर नहीं आएंगे. हालांकि नया ट्विस्ट में यह किरदार दिखता है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement

जैसा कि आपने देखा कि किंजल शाह और तोषू विदेश में सेटल होने की तैयारी करते दिख रहे हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में यह किरदार नहीं दिखने की उम्मीद है, जिसके बाद खबरें हैं कि निधि शाह और आशिष महरोत्रा शो को अलविदा कह सकते हैं. 

Advertisement

बता दें, अपकमिंग ट्रैक में बा और बापूजी को अनुपमा, कपाड़िया हाउस  ले जाएगी. जहां उसकी सासूमां मालती देवी काफी चिढ़ी हुई दिखेगी. इसके चलते वह छोटी अनु को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती दिखेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Womens Day 2025: Mahila Samridhi Yojana, महिला दिवस पर लॉन्च | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article