बिग बॉस 12 (Bigg Boss) के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) सोशल मीडिया पर अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं. साथ में उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी जमकर वायरल होती हैं. ऐसा ही हाल अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के एक और वीडियो को लेकर नजर आ रहा है. दरअसल, उनका वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें जहां अनूप जलोटा 'दिन मेरे बदल गए' सॉन्ग गाते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं जसलीन मथारू मुस्कुराते हुए डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को जसलीन मथारू ने अपने इंस्टाग्राम रील से शेयर किया है, जिसे अभी तक 15 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) और अनूप जलोटा (Anup Jalota) का यह वीडियो यूं तो एक हफ्ते पहले शेयर किया गया था, लेकिन यह अभी भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में अनूप जलोटा अपना ही गाना 'दिन मेरे बदल गए' गाते हैं. वहीं, उनके पास बैठीं जसलीन मथारू भी मुस्कुराकर डांस करना शुरू कर देती हैं. उनके इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "वाह जलोटा जी वाह..." तो वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, "बहुत ही अच्छा..." बता दें कि जसलीन मथारू ने इससे पहले भी अनूप जलोटा के साथ वीडिोय शेयर किया है.
बता दें कि अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) बिग बॉस 12 में एक साथ नजर आए थे. शो में दोनों ने गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के तौर पर एंट्री की थी. हालांकि, शो से बाहर आने के बाद उन्होंने बताया था कि वह केवल शो के लिए ही जोड़ी बनकर आए थे. उनकी जोड़ी को लेकर काफी तरह के सवाल भी खड़े किये गए थे. अनूप जलोटा और जसलीन मथारू एक साथ जल्द ही फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. जहां एक तरफ अनूप जलोटा को भजन सम्राट कहा जाता है तो वहीं जसलीन मथारू ने भी 11 साल की उम्र से ही शास्त्रीय और पश्चिमी संगीत सीखना शुरू कर दिया था.