अंताक्षरी में अनु कपूर के साथ नजर आने वालीं इस एक्ट्रेस का बदल गया है लुक- देखें लेटेस्ट फोटो

अंताक्षरी में यह एक्ट्रेस अनु कपूर के साथ को-होस्ट रहीं. 1994 से 2001 तक इस शो में नजर आईं. आइए देखते हुए इस एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अंताक्षरी की राजेश्वरी का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

संजीदा और नॉन कमर्शियल फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री राजेश्वरी सचदेव ने फिल्मों के साथ ही टीवी पर भी खूब काम किया और वह इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बनीं. टीवी पर ओम नमः शिवाय, राही और दिल ही तो हैं जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं राजेश्वरी को जी टीवी के म्यूजिकल शो अंताक्षरी से पहचान मिली. इस शो में वह अनु कपूर के साथ को होस्ट रहीं. 1994 से 2001 तक राजेश्वरी इस शो में नजर आईं. राजेश्वरी का लुक अब काफी बदल गया है. आइए उनकी ताजा तस्वीरों पर नजर डालते हैं.

राजेश्वरी का नाम टीवी की दिग्गज अदाकाराओं में गिना जाता है. साथ ही उन्होंने कई कमाल की फिल्में भी की हैं. सूरज का सातवां घोड़ा, वेलकम टू सज्जनपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और सरदारी बेगम जैसी फिल्मों से उन्हें खास पहचान मिली. श्याम बेनेगल की फिल्म सरदारी बेगम के लिए राजेश्वरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी मिला था. राजेश्वरी ने हॉलीवुड फिल्म लिटिल बुद्धा और टेल्स ऑफ कामसूत्र में भी काम किया है.

राजेश्वरी ने साल 2004 में एक्टर वरुण बडोला से शादी कर ली. वरुण भी टीवी का बड़ा नाम हैं. राजेश्वरी अक्सर हसबैंड वरुण बडोला के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. राजेश्वरी को टीवी पर आखिरी बार सीरियल शादी मुबारक में कुसुम कोठारी के किरदार में देखा गया था. इस शो का आखिरी एपिसोड अप्रैल 2021 में दिखाया गया. राजेश्वरी अब ओटीटी पर काम कर रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP