Bigg Boss 17: विक्की और अंकिता के झगड़े की खुली पोल, ड्रामा कर रही मियां-बीवी की जोड़ी, जानें क्या है सच!

Bigg Boss 17: अंकिता और विक्की कभी घर में लड़ते, कभी एक दूसरे को मनाते, तो कभी रोते बिलखते नजर आते हैं. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं और फिर साथ नजर आते हैं. ऐसे में दर्शक भी अब इस बात को समझने लगे हैं कि कहीं ये सब दिखावा तो नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Bigg Boss 17: अंकिता और विक्की जैन पर लगे गंभीर आरोप
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Latest Updates: बिग बॉस 17 में पति पत्नी की एक जोड़ी जो डे वन से लाइमलाइट में छाई हुई है, वो है अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की जोड़ी. अंकिता और विक्की कभी घर में लड़ते, कभी एक दूसरे को मनाते, तो कभी रोते बिलखते नजर आते हैं. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं और फिर साथ नजर आते हैं. ऐसे में दर्शक भी अब इस बात को समझने लगे हैं कि कहीं ये सब दिखावा तो नहीं. दोनों साथ बैठे-बैठे अचानक लड़ पड़ते हैं. बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर लोगों को ऐसा लगने लगा है कि ये सब प्लान्ड हो सकता है. हाल में नॉमिनेशन के दौरान सना रईस खान ने भी कुछ ऐसा ही कहा.

विक्की और अंकिता पर लगे कई आरोप

Bigg Boss 17 के बीते एपिसोड में नॉमिनेशन के दौरान सना ने विक्की जैन और अंकिता लोखंडे को काफी खरी खोटी सुनाई. इस दौरान अंकिता, सना से भिड़ती भी नजर आईं लेकिन सना चुप नहीं रहीं और कहा कि विक्की सभी को मेनूपुलेट करते हैं. सना ने कहा कि उन्होंने मुझे मेनूपुलेट करने की कोशिश की. पीठ पीछे वह गेम खेल रहे हैं. सामने से अच्छे बने रहते हैं. कुछ यही नील भट्ट का भी कहना था. नील ने भी कहा कि अंकिता और विक्की बाहर से ही गेम की प्लानिंग करके बिग बॉस के घर में आए हैं.

अंकिता विक्की का गेम प्लान!

सना ने से भी कहा कि विक्की और अंकिता दोनों ही काफी डॉमिनेटिंग हैं. दरअसल ऐसी बातें लगातार सामने आती रही हैं, जिसमें आरोप लगते रहे हैं कि अंकिता और विक्की पहले के सीजन्स को देख कर उससे सीख कर आए हैं और उसके अनुसार गेम प्लान कर रहे हैं. मन्नारा चोपड़ा भी कह चुकी हैं कि अंकिता लोगों को बेवकूफ बना रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: Ramadan में Match के बीच शमी ने पी ड्रिंक, भड़के मौलाना