अंकिता लोखंडे विक्की जैन को दे देंगी तलाक! इस एक्टर की भविष्यवाणी ने फैंस को चौंकाया, बोले- उनसे पहले...

Bigg Boss 17: इस बॉलीवुड एक्टर ने एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के तलाक की भविष्यवाणी की है. जानें क्या है वह वजह?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अंकिता लोखंडे विक्की जैन को दे देंगी तलाक!
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की कैमेस्ट्री ने जहां बीते दिनों फैंस का दिल जीता तो वहीं बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने के बाद दोनों की लड़ाईयां देख लोगों को झटका लग रहा है. जबकि वीकेंड के वार पर सलमान खान द्वारा कपल को डांट भी पड़ी. लेकिन अब एक एक्टर ने दोनों के तलाक की भविष्यवाणी करके फैंस को चौंका दिया है. हालांकि फैंस उनके सपोर्ट में खड़े होते हुए दिख रहे हैं. 

केआरके यानी कमाल आर खान ने एक्स पर एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, भविष्यवाणी 98:- अंकिता लोखंडे जल्द लेंगी विक्की को तलाक! इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस ने कमेंट की बहार लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, क्या हुआ? आप किस बेस पर यह भविष्यवाणी कर रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, हाहाहाहाहा कुछ ऐसा ही समझ आ रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा, उनसे पहले नील ऐश्वर्यार का हो जाएगा ऐसा लगता है. चौथे यूजर ने लिखा, लग तो ऐसा ही रहा है. 

बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो घऱ में पहला टास्क होने वाला है, जिसमें राशन के लिए सभी घरवाले लड़ते हुए नजर आएंगे. वहीं इन सब में नील भट्ट और मुनव्वर फारूखी की भी बहस देखने को मिलेगी. जबकि खानजादी और अभिषेक कुमार का रोमांस देखने को मिलेगा. 

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat