Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की कैमेस्ट्री ने जहां बीते दिनों फैंस का दिल जीता तो वहीं बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने के बाद दोनों की लड़ाईयां देख लोगों को झटका लग रहा है. जबकि वीकेंड के वार पर सलमान खान द्वारा कपल को डांट भी पड़ी. लेकिन अब एक एक्टर ने दोनों के तलाक की भविष्यवाणी करके फैंस को चौंका दिया है. हालांकि फैंस उनके सपोर्ट में खड़े होते हुए दिख रहे हैं.
केआरके यानी कमाल आर खान ने एक्स पर एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, भविष्यवाणी 98:- अंकिता लोखंडे जल्द लेंगी विक्की को तलाक! इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस ने कमेंट की बहार लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, क्या हुआ? आप किस बेस पर यह भविष्यवाणी कर रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, हाहाहाहाहा कुछ ऐसा ही समझ आ रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा, उनसे पहले नील ऐश्वर्यार का हो जाएगा ऐसा लगता है. चौथे यूजर ने लिखा, लग तो ऐसा ही रहा है.
बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो घऱ में पहला टास्क होने वाला है, जिसमें राशन के लिए सभी घरवाले लड़ते हुए नजर आएंगे. वहीं इन सब में नील भट्ट और मुनव्वर फारूखी की भी बहस देखने को मिलेगी. जबकि खानजादी और अभिषेक कुमार का रोमांस देखने को मिलेगा.