अब पति विक्की जैन के साथ इस टीवी शो में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे, जो बिग बॉस में नहीं दिखा वो आएगा सामने

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बहुत जल्द एक नए टीवी शो में नजर आने वाले हैं. इस शो में दोनों की एक अलग केमिस्ट्री दिखती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 में अपनी सक्सेसफुल पारी के बाद पावर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टेलीविजन स्क्रीन पर लौट रहे हैं लेकिन इस बार दर्शकों को गुदगुदाने के लिए. यह जोड़ी 'लाफ्टर शेफ' नाम के एक और रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए तैयार है. इसमें वे अपने कॉमेडी और कुकिंग स्किल्स के साथ-साथ कॉमिक टाइमिंग भी दिखाने वाले हैं. भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी इस शो को होस्ट करने वाले हैं. यह शो दर्शकों के लिए एक परफेक्ट लाफ्टर डोज होने का वादा करता है क्योंकि इसमें उन सेलेब्रिटीज को होस्ट किया जाएगा जिन्हें खाना बनाना नहीं आता है. यह शो कलर्स टीवी पर एयर होगा. चैनल ने हाल ही में कपल का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया और उन्हें कंटेस्टेंट्स में से एक के रूप में पेश किया.

अंकिता और विक्की के डायनामिक बॉन्डिंग और एनर्जी ने बिग बॉस 17 में दर्शकों का दिल जीत लिया और यह देखने के लिए एक्साइटेड है कि वे शो में क्या लाएंगे. फैंस अपने फेवरेट कपल को बिल्कुल नए अवतार में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. काम के मोर्चे पर इस पावर कपल को आखिरी बार 'ला पिला दे शराब' नाम के म्यूजिक वीडियो में एक साथ देखा गया था. इसे उनके फैंस ने खासा पसंद किया था. अंकिता फिलहाल 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' नाम से आई एक बायोपिक में नजर आई थीं. इसमें उन्हें यमुनाबाई के रूप में अपनी परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफें मिलीं. वह अगली बार संदीप सिंह की वेब सीरीज 'आम्रपाली' में नजर आएंगी जहां वह प्रसिद्ध शाही वैश्या का किरदार निभाएंगी.
 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय