शादी से पहले अंकिता लोखंडे ने दी Sad News, डाक्टरों से मिली आराम करने की सलाह

एक ओर जहां विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के चर्चे हैं तो वहीं दूसरी ओर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की शादी भी जल्द होने वाली है. लेकिन उन्हें लेकर यह सैड न्यूज आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंकिता लोखंडे के पांव में लगी चोट
नई दिल्ली:
एक ओर जहां विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के चर्चे हैं तो वहीं दूसरी ओर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की शादी भी जल्द होने वाली है. अंकिता लोखंडे अगले हफ्ते बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. लेकिन उससे पहले ही अंकिता लोखंडे की ओर से अच्छी खबर नहीं आई है. अंकिता लोखंडे के पांव में चोट लग गई है. अंकिता लोखंडे ने एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी टांग दिखा रखी है, और उनकी टांग पर प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है. इस तरह शादी से पहले ही अंकिता लोखंडे चोटिल हो गई हैं.

बताया जा रहा है कि चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी है. बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपनी बैचलरेट का आयोजन किया था, जिसमें टेलीविजन की दुनिया की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं. इनमें रश्मि देसाई और सृष्टि रोडे भी शामिल थीं. 

Featured Video Of The Day
Mathura Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दिन भक्तों के लिए मथुरा में कैसे हैं इंतजाम?